कायराना हरकत कर 5 लोगों की हत्या करने वाले नक्सलियों ने शांतिवार्ता के लिए प्रेसनोट जारी किया

कायराना हरकत कर 5 लोगों की हत्या करने वाले नक्सलियों ने शांतिवार्ता के लिए प्रेसनोट जारी किया
बीजापुर कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर सुरक्षा बलों का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशान जारी
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छग में चल रहे नक्सली ऑपरेशन से घबराकर नक्सलियों ने तीसरी बार प्रेस नोट जारी कर शांति वार्ता के लिये अपील की है। प्रेसनोट में गृह मंत्री विजय शर्मा की घोषणा का जिक्र की गई है, साथ ही केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिकिया आने को लेकर अपील की।
इधर बीजापुर कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर सुरक्षा बलों का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशान जारी है, जिसमें अब तक 26 नक्सली मारे गए हैं, मारे गए नक्सलियों पर लाखों रुपए का इनाम घोषित था. ऑपरेशन में ढेर हुए 26 नक्सलियों में से 21 की शिनाख्त कर ली गई है. वहीं 6 नक्सलियों की शिनाख्ती की प्रकिया जारी है. बड़ी संख्या में गोला बारूद, बंदूक आदि विस्फोटक सामग्री भी मिला है।
एक अन्य घटना में नक्सलियों के द्वारा मारूडबाका गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी को मौत के घाट उतार दिया गया। इसके अलावा मीनागट्टा में शिक्षादूत अशोक मुचाकी और मुचाकी रमेश की हत्या की गई। वहीं कंचाल गांव में स्कूल में काम करने वाले रसोइया मडकम हड़मा और करतम कोसा को भी नक्सलियों ने निशाना बनाया।।
उल्लेखनीय है कि
मंगलवार को 5 महिला नक्सलियों सहित 14 नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से 8 नक्सलियों पर कुल 16 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय थे और कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे थे।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 5 महिलाएं और 9 पुरुष शामिल हैं। ये नक्सली सुकमा जिले के विभिन्न इलाकों में सक्रिय थे और माओवादी गतिविधियों में संलिप्त थे। इनमें से 8 नक्सलियों पर सरकार ने 16 लाख रुपये का इनाम रखा था, जो उनकी गतिविधियों की गंभीरता को दर्शाता है। आत्मसमर्पण का यह कदम सरकार की ‘लोन वर्राटु’ (घर वापसी) अभियान और ‘नियद नेल्लानार’ योजना के तहत प्रोत्साहन और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर उठाया गया।।