April 12, 2025

नपा पालिका को मिली 2 करोड़ 60 लाख की सैद्वांतिक स्वीकृति

IMG-20250407-WA0025

अंबेडकर चौक से समनापुर मार्ग तक बनेगी चमचमाती सड़क

नपा पालिका को मिली 2 करोड़ 60 लाख की सैद्वांतिक स्वीकृति

कवर्धा ख़बर योद्धा ।। छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के मंशानुरूप कवर्धा शहर को सुव्यवस्थित व स्वच्छ सुंदर शहर बनाने का कार्य किया जा रहा है शहर के चौक-चौराहों के साथ-साथ, महिला जीम की स्थापना, गौरवपथ निर्माण, तालाबांे का संरक्षण एवं वार्ड की मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरूण साव से रायपुर में मुलाकात कर कवर्धा शहर में चल रहे विकास कार्यो की जानकारियों से अवगत कराया तथा नये विकास कार्यो के लिए अनुदान राशि की मांग की।

बीटी रोड व नाली निर्माण हेतु 2 करोड़ 60 लाख का प्रावधान

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि अंबेडकर चौक से लेकर राजमहल चौक होते हुए समनापुर मार्ग तक बीटी रोड़ व आरसीसी नाला का निर्माण किया जायेगा। जिसके लिए अधोसंरचना मद अंतर्गत बजट वर्ष 2025-26 में शामिल करते हुए 2 करोड़ 60 लाख रू. का पूर्ण प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाना है उन्होनें बताया कि अंबेडकर चौक से लेकर समनापुर मार्ग तक का सड़क पूर्ण रूप से खराब हो चुका था जिसे नया निर्माण किये जाने हेतु उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से चर्चा कर राशि स्वीकृत कराने की मांग की गई थी। कार्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्राक्कलन तैयार कर राशि मांग हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया गया था जिसके परिपालन में संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास छत्तीसगढ़ शासन रायपुर द्वारा पत्र क्रं. 2337 नवा रायपुर अटल दिनांक 24.03.2025 अनुसार अधोसंरचना मद अंतर्गत 2 करोड़ 60 लाख रू. का बजट में प्रावधान किया गया है। अब जल्द ही चमचमाती सड़क बन जाने से उस मार्ग में चलने वाले राहगीरों को परेशानी से मुक्ति मिलेगी।

 

नगरीय प्रशासन मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया प्रमुख मांगो पर

उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव से नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने नगर पालिका परिषद कवर्धा मे प्रस्तुत किये गये बजट को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होनें पाईप लाईन विस्तारीकरण, महिला जीम निर्माण, गौरवपथ निर्माण, बुढ़ामहादेव मंदिर से लक्ष्मीनारायण मंदिर तक कारीडोर निर्माण, प्रमुख मार्गाे पर प्रवेश द्वार निर्माण, पिंक टॉयलेट, शहर के तालाब संर्वधन, मुक्तिधाम का विकास, शहर में आकर्षक विद्युत विस्तारीकरण कार्य, भवन निर्माण सहित अन्य मूलभूत कार्यो के लिए अनुदान राशि की मांग की।

 

वर्तमान में चल रहे कार्यो की जानकारी दी नपाध्यक्ष चंद्रवंशी ने

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव से चर्चा करते हुए बताया कि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में कवर्धा शहर में वृहद विकास कार्य कराया जा रहा है उन्होनें बताया कि कवर्धा शहर के चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है तालाबों का जल स्तर बना रहे उसके लिए कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही शहर को स्वच्छ शहर बनाने के लिए वार्डो में प्रतिदिन स्वच्छता के प्रति जागरूक लाने प्रयास किया जा रहा है ।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!