लालपुरकला में धारदार हथियार से गला रेतकर की हत्या । लोगो ने की आरोपियों को फासी की सजा देने की मांग
50 वर्षीय वृद्ध की धारदार हथियार से गला रेतकर की हत्या
5 आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुरकला का पूरा मामला
आपसी विवाद के दौरान आरोपी युवकों ने हत्या कर की
24 घंटे के भीतर आरोपीयो को भेजा जेल
(मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम थी हुई मौजूद)
कबीरधाम जिले में बढ़ता जा रहा अपराध
। कवर्धा खबर योद्धा ।
। कबीरधाम जिले के ग्राम लालपुर कला में रविवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली। इस व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या किया गया था। सिटी कोतवाली से मिली जानकारी अनुसार मृतक का नाम साधराम यादव (उम्र 50 वर्ष) जो गौशाला में चरवाहा का काम करता था। रविवार की सुबह लालपुर कला के नर्सरी के पास खून से लथपथ उसकी लाश मिली । इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी को जेल भेज दिया है। वहीं नाबालिग को बाल सुधार गृ़ह भेजा गया है। कवर्धा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी टीआई एमबी पटेल ने बताया कि आपसी विवाद के दौरान आरोपी युवकों ने हत्या की है। इन आरोपियों में सुफियान पिता ईजराईल कुरैशी उम्र 21 निवासी एकता चौक कवर्धा, ईदरिस पिता खलील खान उम्र 27 निवासी आदर्श नगर कवर्धा, अयाज पिता जहज्जुल खान उम्र 29 निवासी बीच पारा कवर्धा व महताब खान पिता अनवर खान उम्र 22निवासी एकता चौक कवर्धा को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची थी। इस मामले में पुलिस की जांच शुरू की गई। दोपहर 12 बजे तक पुलिस ने तीन से चार संदिग्ध आरोपी से पूछताछ किया है। इसी दौरान हत्याकांड का खुलासा हुआ है।
आरोपीयो को फांसी की सजा देने उठ रही मांग
रविवार को शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। रविवार को अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले परिजनों को शव के साथ एसपी कार्यालय में ज्ञापन देने के लिए पहुंचे हुए थे। परिजनों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कि है।
रात से घर नहीं पहुंचा था मृतक
जानकारी अनुसार मृतक रात से ही अपने घर नहीं पहुंचा था। जिस जगह पर हत्या हुई है, वह गांव से लगा हुआ है। कवर्धा शहर से इसकी दूरी करीब 5 किमी है। वहीं हत्या के बाद परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक सीधा सरल स्वभाव का था। इससे किसी भी व्यक्ति से कोई दूश्मनी भी नहीं थी। रात के समय में ही इन 5 आरोपियों ने हत्या को अंजाम दिया।
आपसी संघर्ष नहीं हुआ, सीधा हमला किया गया
पुलिस के अनुसार जिस जगह से मृतक का शव मिला है, वहां पर आपसी संघर्ष जैसे दिखाई नहीं दिया है। यानि मृतक के ऊपर सीधे हमला किया गया है। मृतक के गले पर गंभीर चोट के निशान भी मिले थे। मृतक का उम्र 50 वर्ष के करीब है। इस कारण भी वह बीच-बचाव नहीं कर सका। हत्या की वारदात होने के बाद शहर व गांव में हड़कंप मचा हुआ था। मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची हुई थी। खोजी कुत्ता घर के आसपास तक ही पहुंच सका था। मृतक का घर घटना स्थल से करीब 800 मीटर की दूरी पर है। पुलिस ने मौके से कुछ सैंपल भी लिया है, जिसे जांच के लिए भेजा है। वहीं ग्रामीणों में हत्या के बाद दहशत का माहौल है।
——————————