February 5, 2025

सांसद संतोष पांडे का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया  

Screenshot_2025_0101_191753

सांसद संतोष पांडे का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

 

राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु।। ओजस्वी वक्ता व वेदों के ज्ञाता राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे का जन्मोत्सव राजनांदगांव शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सांसद संतोष पांडे के जन्मोत्सव के अवसर पर उनके दीर्घायु की प्रार्थना सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। युवा भाजपा नेता आलोक श्रोती की अगुआई में शहर के हृदय स्थल महाकाल चौक

 

( मानव मंदिर चौक) में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करने पैदल पहुंचे सांसद संतोष पांडे ने रास्ते में सबसे भेंट करते हुए सभी का आशीर्वाद लिया । आयोजन स्थल में पहुंचने पर सांसद संतोष पांडे का भव्य आतिशबाजी, पुष्पमालाओं का वरण व पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया । समर्थकों ने सांसद संतोष पांडे को आकर्षक पगडी़ पहनाकर उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना की गई।

 

जन्मोत्सव को स्मरणीय बनाने के लिए युवा नेता आलोक श्रोती की अगुआई में सैकड़ों समर्थकों की उपस्थिति में सांसद संतोष पांडे के करकमलों से आकर्षक केक को कटवाया गया , इस दौरान चौक के वातावरण में ,” हैप्पी बर्थ डे टू संतोष पांडेजी ” गुंजायमान होता रहा । जन्मोत्सव से आनंदित सांसद संतोष पांडे ने सभी समर्थकों व संसदीय क्षेत्र के लोगों का आभार प्रकट करते हुए आंग्ल नववर्ष की शुभकामनाएं दी व संसदीय क्षेत्र के सुख-शांति एवं प्रगति की कामना की ।

जन्मोत्सव के अवसर पर कचरू शर्मा,देव शरण सेन,शिव वर्मा ,योगेश पांडे,प्रशांत कोड़ापे,विजय जैन,पिंटू जोशी,हिमांशु सोनवानी,विवेक साहू,बलवंत साव,सुशील लड्ढा,परदेसी सोनबोईर,प्रज्ज्वल गुप्ता,जैकी सोनकर, विजय शर्मा, मनोज साहू,कृत कुमार साहू ,डिम्पल सेन,दूरपत निषाद,राजेश श्यामकर, राहुल मिश्रा, सागर वर्मा, आर्यन साहू,वर्षा गेडाम,बोधि राम साहू,मुकेश साहू,आशुतोष ठाकुर,ज्ञानेश गुप्ता,गीतेश गुप्ता,अरुणेश झा,अशोक निर्मलकर,अंशुल कसेर,सचिन शर्मा,शशिकांत गंजीर,प्रिंस हाथीबेड,आदर्श ठाकुर,चंद्रकुमार देवांगन,जसबीर चौहान,अमन सिन्हा,आलोक झा,अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित थे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!