सांसद संतोष पांडेय ने नेऊरगांव खुर्द में नवनिर्मित भवन व कबीर कुटी का किया लोकार्पण
कवर्धा खबर योद्धा।। क्षेत्रीय सांसद संतोष पांडेय बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम नेऊरगांव खुर्द में आयोजित नवनिर्मित सामुदायिक भवन व मंच का लोकार्पण एवं वृक्षारोपण महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
सांसद संतोष पांडेय ने ग्राम नेऊरगांव खुर्द में नवनिर्मित सामुदायिक भवन व कबीर कुटी का लोकार्पण किया। साथ ही ग्राम में रुखवा मोर संगवारी के नाम से आयोजित वृक्षारोपण महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत अन्य अतिथियों व ग्रामीणों के साथ पौधरोपण किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। पर्यावरण का संरक्षण करना हम सभी की ज़िम्मेदारी है। पर्यावरण को साफ़-स्वच्छ रखने के लिए पौधारोपण करना व उसकी देखभाल करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने पर्यावरण के प्रति सक्रियता से काम कर रहे ग्राम के जागरूक युवाओं व ग्रामीणों की सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि गांव में हरियाली लाने के लिए गांव के युवाओं व ग्रामीणों का प्रयास सराहनीय है। इससे अन्य गांव के लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर आयोजित रंगोली बनाओ व थाली सजाओ प्रतियोगिता अंतर्गत बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाई व थाली सजाई। कुछ बच्चों ने रंगोली के माध्यम से सांसद पांडेय का चित्र बनाया। अवलोकन के दौरान सांसद पांडेय व अन्य अतिथियों ने बच्चों के प्रतिभा की सराहना की। इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विदेशीराम धुर्वे, रामकिंकर वर्मा, नंद श्रीवास, रूपनाथ मानिकपुरी, पवन जायसवाल, नरेश चंद्रवंशी, कांशीराम उइके, गोकुल चंद्रवंशी, मनीराम साहू, कुमार धुर्वे, विकास पांडेय, जयराम साहू, श्रवणगिरी गोस्वामी, राजेश साहू, अमित वर्मा, कुलदीप चंद्रवंशी सहित अन्य पदाधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्तागण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।