मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया
|| Khabar Yoddha || कवर्धा भारती संस्कृति के अनुरूप कवर्धा में वेलेंटाइन डे न मानकर माता पिता पूजन दिवस मनाया गया बुधवार को नगर के युवाओं ने शिव मंगल महिला समिति जाकर बुजुगों के साथ माता पिता दिवस मनाया बुजुर्ग माता – पिता की आरती कर टिका लगा के आर्शीवाद लिये गया उन्हें फल व मीठा देकर बुजुगों की सेहत की जानकारी ली गई अपने से दूर रहकर इन बुजुर्गों को युवाओं ने अपना पन का अहसास कराया जिससे इन्हें आत्मीय खुशी भी मिली साथ ही युवाओं को देवतुल्य बुजुर्गों का आशीर्वाद भी मिला इस अवसर पर वैभव श्रीवास्तव आनंद पांडेय हर्ष तिवारी प्रबीर सोनी चेतन लाल अभिषेक पांडेय अंकुल नामदेव विशाल वैष्णव किसान जायसवाल आनंद वैष्णव सहित अन्य मौजूद रहे |