कामठी विवाद को लेकर विधायक भावना बोहरा ने कलेक्टर से की चर्चा , ग्रामीणों ने रखी मांग ,
कामठी की घटना में ग्रामीणों के आरोपों पर विधायक बोहरा ने कलेक्टर से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
कवर्धा खबर योद्धा ।। पंडरिया क्षेत्र के कामठी गांव में जमीन और पूजा स्थल को लेकर हाल ही में हुए विवाद के समाधान के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंडरिया विधायक भावना बोहरा के नेतृत्व में कामठी गांव के ग्रामीण और समिति के प्रतिनिधि कलेक्टर गोपाल वर्मा से मिले।

ग्रामीणों ने इस दौरान विवाद के समय पुलिस द्वारा की गई कथित मारपीट, विवादित भूमि पर हो रही गतिविधियों और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अपनी चिंताएं रखीं। ग्रामीणों के आरोपों पर विधायक बोहरा ने कलेक्टर से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने मामले की गहराई से जांच करने और आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया। बैठक में स्पष्ट किया गया कि विवादित भूमि शासकीय है। पूजा स्थल पर बार-बार विवाद की स्थिति न बने, इसके लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा और प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाई जाएगी।

लगातार विवाद की घटनाओं को देखते हुए ग्रामीणों ने स्थायी पुलिस चौकी की मांग भी रखी। विधायक बोहरा ने इस सुझाव का समर्थन किया और प्रशासन से शीघ्र निर्णय लेने की अपील की। कलेक्टर ने इस पर संवेदनशीलता से विचार करने का आश्वासन दिया।

बैठक के बाद ग्रामीण समिति संतुष्ट नजर आई और विधायक भावना बोहरा की सक्रिय पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि विधायक की संवेदनशीलता से विवाद का समाधान निकट है। विधायक बोहरा ने स्पष्ट किया कि कामठी गांव में शांति और सौहार्द बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है और किसी भी निर्दोष ग्रामीण के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
