ग्राम पंचायत छाटा झा में मितानिन दिवस धूमधाम से मनाया गया
कवर्धा खबर योद्धा।। ग्राम पंचायत छाटा झा में मितानिन दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गांव की मितानिन बहनों के स्वागत से हुई। इस दौरान ग्राम पंचायत की सरपंच उर्मिला चंद्रकुमार मैहर तथा सचिव बलदाऊ कौशिक ने सभी मितानिनों को श्रीफल एवं कपड़ा भेंट कर सम्मानित किया। ग्राम के जनप्रतिनिधियों ने मितानिनों द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि मितानिनें ही गांव की पहली स्वास्थ्य प्रहरी हैं, जो हर परिस्थिति में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में अग्रणी रहती हैं।

सरपंच उर्मिला मैहर ने कहा कि मितानिनों का समर्पण व सेवाभाव ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत बनाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगे भी मितानिन बहनें इसी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारियां निभाती रहेंगी। सचिव बलदाऊ कौशिक ने भी मितानिनों के कार्यों को प्रेरणादायी बताते हुए उन्हें निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित मितानिन बहनों ने अपने अनुभव साझा किए और ग्राम पंचायत द्वारा दिए गए सम्मान के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें अपने कार्य को और बेहतर ढंग से करने की प्रेरणा मिली है।
मितानिन दिवस का यह आयोजन सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
