कार्यालय में संलग्न पर्यवेक्षक मूल पदस्थ स्थान में भेजे जाएंगे , मंत्री राजवाड़े का संघ को आश्वासन

कार्यालय में संलग्न पर्यवेक्षक मूल पदस्थ स्थान में भेजे जाएंगे , मंत्री राजवाड़े का संघ को आश्वासन

 

रायपुर खबर योद्धा ।। संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग राज्य महिला आयोग सहित विभिन्न जिला व परियोजना कार्यालय में संलग्न पर्यवेक्षकों को उनके मूल पदस्थ स्थान के लिए बहुत जल्द कार्य मुक्त किया जाएगा। इस आशय का आश्वासन प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष को मंत्री महिला एवं बाल विकास श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के द्वारा दिया गया।

 

        उल्लेखनीय है कि महिला वाल विकास विभाग के लिपिकीय कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष करन सिंह अटेरिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल मंत्री महिला एवं बाल विकास लक्ष्मी राजवाड़े से उनके निवास स्थान में मिला। प्रतिनिधि मंडल में दिलीप कुमार बंजारे अध्यक्ष विभागाध्यक्ष / संचालनालयीन अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ, सुनील कुमार यादव, एवं राज कुमार साहू शामिल थे।  

 

भेंट के दौरान मंत्री को अवगत कराया गया कि मैदानी स्तर के पर्यवेक्षकों को राज्य महिला आयोग, संचालनालय सहित जिला व परियोजना कार्यालयों में संलग्न कर लिपिकों का कार्य लिया जा रहा है । प्रदेश अध्यक्ष श्री अटेरिया ने मंत्री को बताया कि पर्यवेक्षक मूलतः मैदानी कर्मचारी हैं । उन्होंने यह भी कहा कि कई पर्यवेक्षक ऐसे हैं जो 10 वर्षों से भी अधिक समय से अलग-अलग जगह में संलग्न कर लिपिक का कार्य कर रहे हैं ।

    श्री अटेरिया ने मंत्री को अवगत कराया कि पर्यवेक्षकों के द्वारा लिपिक का कार्य किए जाने से महिला एवं बाल विकास विभाग के लिपिकों में जबरदस्त आक्रोश है। उन्होंने मैदानी पर्यवेक्षकों को तत्काल प्रभाव से उनके मूल स्थान के लिए कार्य मुक्त किए जाने की मांग की।

     श्री अटेरिया के अनुसार बड़ी संख्या में पर्यवेक्षकों के संलग्न किए जाने पर मंत्री भी आश्चर्यचकित थी । उनके द्वारा संघ की मांग को संज्ञान में लेते हुए तत्काल उचित कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!