छग की महिला पुरूष टीम को बढ़त गोवा में आयोजित सिविल सर्विसेज नेशनल चेस टूर्नामेंट
छग की महिला पुरूष टीम को बढ़त
गोवा में आयोजित सिविल सर्विसेज नेशनल चेस टूर्नामेंट
।। रायपुर विद्या भूषण दुबे ।। सिविल सर्विसेज नेशनल के टूर्नामेंट इन दिनों गोवा में चल रहा है जिसमें शासकीय अधिकारी और कर्मचारी अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं । टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की ओर से महिला और पुरुष टीम भी प्रतिनिधित्व कर रही है । पुरुष टीम में संतोष कुमार सोनकर, मुकेश सिंह ठाकुर, अब्दुल शमीम, रोशन लाल शामिल है।
महिला टीम की ओर से राजेश्वरी ध्रुवंशी, पूजा अकेला, आरती पावले, रंजना पूजा यादव, सोनिया भगत छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
छग महिला टीम का पहला मैच आरएसबी चंडीगढ़ के साथ हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ के टीम 4-0 से विजेता रही . वहीं पुरुष वर्ग का मैच आरएसबी राजस्थान के साथ हुआ जिसमें छग की टीम 4 – 2 से विजेता रही।
गोवा के मनोहर पारिकर स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में 36 टीमें और महिला वर्ग में 15 टीम भाग लिए हैं।
जहां तक नियमों की बात है तो नेशनल टूर्नामेंट में टीम वर्ग से कुल 6 राउंड मैच खेले जाएंगे । इसी तरह से ओपन वर्ग में 9 राउंड का मैच होगा । टीम इवेंट में सभी 6 राउंड जीतने वाली टीम को गोल्ड मेडल के साथ-साथ एक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाता है।