December 23, 2024

गौ हत्या बंद कराने व गौ को राष्ट्र माता घोषित करने प्रधानमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

IMG-20240310-WA0005

|| Khabar Yoddha Pandriya || भारत वर्ष के चारो पीठों के जगदगुरु पूजनीय श्री शंकराचार्यो जी के द्वारा गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर आज राष्ट्रव्यापी आव्हान में 10 मार्च – सुबह 10 बजे से 10 मिनट के लिए पूरे देश भर में आंशिक विरोध के तहत मोदी सरकार को नींद से जगाने गौ माता की सुरक्षा एवं गौ हत्या बंद करने सहित गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर देशव्यापी आंदोलन का बिगुल फुका गया था ।

जिसपर कबीरधाम ज़िले के पंडरिया विधानसभा के विधानसभा मुख्यालय पंडरिया में आज इस देशव्यापी आंदोलन का पूरा असर देखने को मिला ।सनातन रक्षक चारो पीठो के धर्म गुरुओ द्वारा निर्धारित देश व्यापी आंदोलन में दस मिनट का देश बंद आंदोलन पंडरिया में सफल रहा । पंडरिया के सैकड़ों सनातन प्रेमियों द्वारा बीते रात से ही इस आंदोलन को नगर सहित क्षेत्र में सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते दिखे जहाँ तड़के सुबह से ही आंदोलन में शामिल होने सनातन धर्म प्रेमियों की संख्या निर्धारित स्थान पहुँचने लगी वही श्री शंकराचार्य गुरु के शिष्यों द्वारा इस आंदोलन को क्रम बद्ध किया गया |

जिसमें सर्वप्रथम सुबह 9.15 बजे नगर में पद रैली निकालकर  जगद्गुरुओ जी के संदेश को जनता तक पहुंचाया गया तथा गांधी चौक में एक घंटे का धरना प्रदर्शन कर देश के प्रधानमंत्री व राज्य के मुख्यमंत्री को आंदोलनकर्ताओं ने आड़े हाथ लेकर गौ माता हत्या के विषय पर अपनी मांगो को जनता के सामने रखी । जिसमे नगर के प्रमुख वरिष्टजन,व्यापारी बंधु,युवा साथी सहित अन्य क्षेत्रीय आमजन सनातन प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे इसके उपरांत उपस्थित लोगों द्वारा मानव शृंखला बनाकर एक दूसरे का हाथ पकड़कर नारा लगाते हुवे अपनी मांग पर सरकार को जगाने की शपथ लिए अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी सीएमओ को ज्ञापन भी सौपा गया ।

आंदोलन के दोरान आंदोलनकर्ताओं द्वारा गौ माता पर वोट की राजनीति बंद करो,धर्म की आड़ पर गंदी राजनीति बंद,करो गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा देना होगा व गोहत्या बंद हो के नारे लगाकर चारो पीठाधीश आचार्यों गुरुजनों के इस देश व्यापी आवाहन को ज़मीन पर लाकर पंडरिया में सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दि हैं । उक्त आंदोलन में नीलकंठ चन्द्रवंशी,संजू तिवारी,टिकम शर्मा,आनंद सिंह,नवीन जायसवाल,प्रिंस सलूजा,तामस्कर तिवारी,शिव गायकवाड़,रमेश गुप्ता,बद्री सुक्ला,प्रशांत सिंह बैश,संतोष जैन,गोपाल चंद्रवंशी,गुरुदत सर्मा,श्यामू धूलिया,राधेलाल भास्कर,खोवा भास्कर,घनस्याम साहू,चंद्रभान कोशले,तेजस्वी चन्द्रवंशी,ललित देवांगन,धर्मेंद्र ठाकुर,अमित सर्मा,प्रदीप यादव,संतोष चन्द्रवंशी,मनीष शर्मा,गनीराम साहू,टेकलाल यादव,रमा विस्वकर्मा,अजय बंजारे,विकास कुमार,मनोज कुमार,रामकुमार,नरेश कुमार दिलीप शांडिल्य सहित सैकड़ो की संख्या में सनातनी बन्धु उपस्थित रहे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!