January 11, 2025

मीनल चौबे ने लगाया एक पौधा माँ के नाम पीपीएस के कार्यक्रम में पहुची देवपुरी स्कूल

IMG-20250111-WA0042

मीनल चौबे ने लगाया एक पौधा माँ के नाम

पीपीएस के कार्यक्रम में पहुची देवपुरी स्कूल

 

रायपुर खबर योद्धा।। पर्यावरण प्रेमी संगठन के द्वारा प्राथमिक शाला देवपुरी में एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विद्याभूषण दुबे के आमंत्रण पर नगर निगम रायपुर की पूर्व प्रतिपक्ष नेता श्रीमती मीनल चौबे प्राइमरी स्कूल देवपुरी पहुची। जहां उनके द्वारा चंपा का पौधा लगाया गया। इस अवसर पर सिंघानिया परिवार की सदस्य वर्तमान में अमेरिका में निवासरत श्रीमती मंजुला सिंघानिया विशेष तौर पर उपस्थित थी।

 

      पर्यावरण प्रेमी संगठन के रायपुर जिला अध्यक्ष वेदव्यास मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में के के सिंह, प्राथमिक शाला की प्राचार्य रेखा डहरिया, सविता शिंदे आदि के द्वारा अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर और शाल श्रीफल भेंटकर किया। 

 

       पर्यावरण प्रेमी संगठन को विशेष सहयोग देने के लिए अतिथि मीनल चौबे , श्रीमती सिंघानिया श्री सिंग आदि ने शाला के पूर्व प्राचार्य श्रीमती सविता शिंदे को विशेष भेंट देकर सम्मानित किया । मीनल चौबे स्कूली विद्यार्थियों के बीच अपने को पाकर बेहद प्रसन्न थी। उन्होंने स्कूल में पर्यावरण प्रेमी संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की साथ ही भविष्य में फिर से स्कूल आने का वादा किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षिका ममता देवांगन, नम्रता कौसल, श्रीमती तिग्गा, ऋचा देवांगन, अनीता तिवारी, मधु साहू , श्रीमती हेमलता वर्मा, श्रीमती अनामिका मेश्राम , रेनू शर्मा, माधुरी सिंह मंजूषा नाहरगढकर के द्वारा भी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया। वेदव्यास ने आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!