गुरूकुल स्कूल में जन्माष्टमी पर किया गया अनेक कार्यक्रम का भव्य आयोजन
गुरूकुल स्कूल में जन्माष्टमी पर किया गया अनेक कार्यक्रम का भव्य आयोजन
कवर्धा खबर योद्धा ।। नगर की प्रतिष्ठित संस्था गुरूकुल पब्लिक स्कूल में प्रातः कालीन विषेष सभा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं मटकी फोड़ का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर संस्था के पदाधिकारीगण शाला के प्रभारी प्राचार्य समस्त शिक्षक शिक्षिकाएँ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी माँ सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन वंदन के साथ हुआ ।
तत्पष्चात् शाला की छात्राओ ने श्रीकृष्ण भजन व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये।
शाला की छात्रा ने श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित सारगर्भित भाषण से सभी को अवगत कराया। शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा चंद्रयान से संबंधित एकांकी व श्रीकृष्ण के जन्म से संबंधित एकांकी की प्रस्तुति की गई।
अंत में भव्य मटकी फोड़ का आयोजन किया गया। श्रीकृष्ण से जुड़े सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रष्न पूछे गये जिसका उत्तर छात्र-छात्राओं ने दिया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर बच्चों ने वाह-वाही लूटी।
संस्था के समस्त पदाधिकारीगण व प्रभारी प्राचार्य, प्रषासक ने पूरे विद्यालयीन परिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।