August 2, 2025

कवर्धा में धर्मांतरण को लेकर हुई बड़ी कार्रवाई  आरोपी जोस थॉमस पर हुई कार्यवाही 

IMG-20250519-WA0020

कवर्धा में धर्मांतरण को लेकर हुई बड़ी कार्रवाई 

आरोपी जोस थॉमस पर हुई कार्यवाही 

 

कवर्धा खबर योद्धा।। धार्मिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग कर जबरन धर्मांतरण के प्रयास को कबीरधाम पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित और सख्त कार्रवाई की है। एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने चर्च परिसर से जुड़े आरोपी जोस थॉमस को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। यह कार्रवाई जिले में धार्मिक सद्भाव बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

 

मामला थाना पंडातराई क्षेत्र के ग्राम कारीमाटी का है, जहां के एक निवासी ने थाना कवर्धा में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत की थी कि शहर के चर्च परिसर में संचालित एक निजी विद्यालय के पदाधिकारी द्वारा बीमारी ठीक करने, आर्थिक सहायता देने और जीवन में सुधार लाने जैसे प्रलोभनों के जरिए धर्मांतरण का प्रयास किया गया। शिकायतकर्ता के मुताबिक यह कार्य व्यवस्थित और सुनियोजित तरीके से किया जा रहा था। थाना कवर्धा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित प्राथमिक जांच करते हुए गवाहों के कथन, दस्तावेज और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी जोस थॉमस, निवासी चर्च परिसर कवर्धा, के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता एवं छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया। आरोपी को विधिसम्मत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कबीरधाम पुलिस ने स्पष्ट किया है कि संविधान द्वारा प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करते हुए जबरन, धोखाधड़ी या लालच देकर धर्मांतरण करने जैसे अपराधों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। यह पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि ऐसे प्रयासों को समय रहते रोका जाए ताकि जिले में शांति, सौहार्द और सामाजिक समरसता बनी रहे।

 

जिला पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें और यदि इस प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे या जानकारी मिले तो तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!