महतारी वंदन के फॉर्म फिर से भरे जाएंगे फर्जी हितग्राहियों पर होगी कड़ी कार्यवाही

महतारी वंदन के फॉर्म फिर से भरे जाएंगे

फर्जी हितग्राहियों पर होगी कड़ी कार्यवाही

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से चलाई जा रही महतारी वंदन योजना को लेकर एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों की वे महिलाएं, जो पिछली बार तकनीकी कारणों से योजना का लाभ पाने से वंचित रह गई थीं, उन्हें फॉर्म भरने का एक और मौका मिलेगा। 

 

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने पुष्टि की है कि जल्द ही इस योजना के फॉर्म भरने की प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी। हालांकि, फॉर्म भरने की तिथि की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि रायपुर दक्षिण उपचुनाव के नतीजे और आगामी निकाय चुनावों से पहले इस प्रक्रिया के शुरू होने की उम्मीद है।

 उल्लेखनीय है कि महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। अब तक सरकार ने डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से 9 किश्तों में 5,878 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अपने रायपुर दौरे के दौरान योजना की नौवीं किश्त का भुगतान किया था।

 

 

 

 फर्जी लाभार्थियों पर होगी सख्त कार्रवाई

सरकार उन नामों की भी जांच कर रही है, जो गलत तरीके से योजना का लाभ ले रहे हैं। विभागीय स्तर पर ऐसे फर्जी लाभार्थियों के नाम सूची से हटाए जा सकते हैं जिन्होंने गलत जानकारी देकर योजना का लाभ प्राप्त करने की कोशिश की है।

 

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!