March 13, 2025

मोदी गारंटी की तरह ही राजनांदगांव का चतुर्दिक विकास होगा: मधुसूदन यादव

IMG_20250202_185457

मोदी गारंटी की तरह ही राजनांदगांव का चतुर्दिक विकास होगा: मधुसूदन यादव

राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु ।। भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने कल पटरीपार क्षेत्रों का सघन जनसम्पर्क किया, स्थानीय लोगों से मेल-मुलाकात की, उनसे कमल फूल छाप के बटन को दबाने का आग्रह किया तथा पटरीपार क्षेत्र में रेलवे की बड़ी परियोजनाओं की याद दिलाते हुये कहा कि रेलवे की तमाम सुविधाएं इस क्षेत्र के लोगों के लिये सुलभ होगी, उन्हे सीढ़ी पार करके टिकिट लेने, आरक्षण कराने, विश्राम करने की सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जायेगी। रेलवे के पटरीपार क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास तथा सौंदर्यीकरण धरोहर के रूप में याद किया जायेगा।

 

भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री यादव ने इस दौरान अनेक स्थानीय सभाओं को संबोधित करते हुये कहा कि जिस तरह से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटियों का बोल-बाला है। मोदी जी स्वयं कहते है कि “मोदी की गारंटी याने गारंटी पूरा होने की गारंटी” है, मोदी जी के इन्ही बेबाक गारंटियों का परिणाम है कि प्रदेश में महतारी वंदन योजना के तहत सत्तर लाख से अधिक महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार रुपये त्वरित भुगतान किया जा रहा है। अब तक इस योजना में 6530.7 करोड़ रूपये की विपुल धनराशि माता-बहनों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसी के साथ महतारी शक्ति लोन योजना से 17.5 लाख ग्रामीण महिलाओं को दस हजार रूपये से पच्चीस हजार रूपये तक का ऋण प्रदान किया जा चुका है ताकि वे स्वयं का रोजगार प्रारंभ कर सके, इतना ही नहीं बल्कि प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में नवनिर्मित भव्य मंदिर के मुफ्त दर्शन के लिये बीस हजार से अधिक लोगों को श्रीराम मंदिर अयोध्या, काशी विश्वनाथ और तीर्थराज प्रयाग के संगम तट का दर्शन कराया जा चुका है।

श्री यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना की चर्चा करते हुये कहा कि भाजपा सरकार ने नागरिकों का खुद का घर हो, इस महती योजना को पूरा करने के लिये ठोस कदम उठायें है। मात्र एक वर्ष के शासनकाल में ही 18 लाख घरों के लिये 12168 करोड़ रूपये दिये गये है, जिससे बेघरों के पक्के मकान का सपना आज साकार हो रहा है, इसी प्रकार युवाओं के लिये, बुजुर्गो के लिये, किसानों व मजदूरों के लिये प्रदेश की जनता को दी गई मोदी गारंटी पूरी हो रही है। इसी तरह राजनांदगांव के सर्वागीण विकास की भी पूरी गारंटी है जिसे पूरा कर दिखाया जायेगा। प्रत्येक घर में पीने का साफ पानी, सफाई की सुचारू व्यवस्था, जर्जर सड़को का पुर्नरोद्धार, चौक-चौराहों का सौन्दर्यीकरण के साथ ही शहर की तमाम रोजमर्रा की समस्याओं को शीघ्र सुलझाया जायेगा। इस दौरान पार्षद पद के प्रत्याशी श्यामा सुखदेवे, श्रीमती श्रुती लोकेश जैन, कन्हैया (सुनील) साहू, अनिल गजभिये व अरविन्द सिन्हा के साथ ही अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!