July 20, 2025

मधुसूदन यादव ने जल संसाधन, नगर निगम व अमृत मिशन के अधिकारियो की ली बैठक

IMG-20250318-WA0042

 मधुसूदन यादव ने जल संसाधन, नगर निगम व अमृत मिशन के अधिकारियो की ली बैठक

 

राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालू।।महापौर  मधुसूदन यादव ने आज अपने कक्ष में जल संसाधन, नगर निगम व अमृत मिशन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर ग्रीष्म ऋतु में शहर वासियों को सुचारू रूप से पेयजल उपलब्ध कराने कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में निगम अध्यक्ष  टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा निगम आयुक्त  अतुल विश्वकर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।।

 

 महापौर श्री यादव ने बैठक में कहा कि इस वर्ष मोहारा शिवनाथ नदी में जल स्तर कम होने के कारण सुचारू पेयजल सप्लाई में परेशानी आ रही है। नागरिको को पेयजल उपलब्ध कराने संयुक्त रूप से कार्य करना है। उन्होने जल संसाधन विभाग के अधिकारियो से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के एनीकट के आस पास लगे पंप मालिको के उपर पुलिस बल लेकर कार्यवाही करे, क्योकि रातापैली एवं मोखली एनीकट का स्टोरेज बढ़ाना है, ताकि स्टोरेज बढ़ने से मोहारा एनीकट में पानी का जल स्तर बढ सके। उन्होंने मोगरा एवं मटिया मोती जलाशय में पानी स्टोरेज क्षमता की जानकारी ली और कहा कि गर्मी बढने से आगामी माह में मोगरा एनीकट से दो बार और पानी लेना है। मटिया मोती जलाशय के प्रभारी अधिकारी ने जलाशय में पर्याप्त पानी होने की जानकारी दी। महापौर ने कहा कि राजनांदगांव नगर निगम के लिये आरक्षित पानी में से समय में आवश्यकतानुसार पर्याप्त पानी छोडा जाये और रास्ते में निगरानी करे। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु के पूर्व सभी एनीकट के सभी गेट का मरम्मत करे ताकि जमा हुआ सील्ट निकल सके और संग्रहण क्षमता बढ़ सके।।

 महापौर श्री यादव ने पंप सप्लायर से कहा कि निगम द्वारा दिये गये ड्राईंग डिजाईन अनुसार प्लेटफाम तैयार कर यथाशीघ्र पंप स्थापित करे, जिससे जल संयंत्र गृह के 27 एमएलडी पंप की क्षमता बढ सके और टंकिया जल्द भर सके। उन्हांेने अधिकारियो से टैंकर भरने में सुविधा बढ़ाने मोहारा में एक और हाईडेन लगाने कहा। इसके अलावा जल कष्ट मद अंतर्गत हैण्ड पंप मरम्मत, कॅुआ सफाई, पाईप लाईन विस्तार के लिये शासन को प्रस्ताव भेजने कहा। उन्हांेने मोतीपुर अण्डर ब्रिज मे लगे सम्प वेल की वर्षा ऋतु के पूर्व सफाई करने कहा तथा अमृत मिशन के अधिकारियो से जानकारी लेकर प्लांट में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा, जिससे पानी सप्लाई में बाधा उत्पन्न न हो। 

 आयुक्त  विश्वकर्मा ने अधिकारियों से कहा कि सभी क्षेत्रों में सुचारू पेयजल सप्लाई के लिये व्यवस्था दुरूस्त करे तथा प्लानिंग कर कार्य करे। उन्होंने कहा कि जल कार्य में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्वो का इमानदारी से निर्वाहन करे, किसी भी शिकायत का प्राथमिकता से निराकरण करे। बैठक में कार्यपालन अभियंता  यू.के.रामटेके सहित जल संसाधन, नगर निगम व अमृत मिशन के अधिकारी उपस्थित थे।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!