March 12, 2025

शराब तस्कर गिरफ्तार 18 पेटी 900 नग जप्त मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी बाम्बे गोवा शराब कीमती 117000/-रूपयें 

IMG-20250312-WA0035

 शराब तस्कर गिरफ्तार 18 पेटी 900 नग जप्त

मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी बाम्बे गोवा शराब कीमती 117000/-रूपयें 

          

खैरागढ़ खबर योद्धा आदित्य नामदेव ।। मध्यप्रदेश के शराब को छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जालबांधा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंघौरी में मध्यप्रदेश निर्मित अवैद्य शराब डंप कर होली पर्व में क्षेत्र में बिक्री करने की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी खैरागढ़ एवं चौकी इंचार्ज एम.एल.भांडेकर के नेतृत्व में सूचना तस्दीक एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु टीम तैयार कर सिंघौरी भेजा गया।

 

ग्राम सिंघौरी में मुखबीर के सूचना के आधार पर जितेन्द्र वर्मा पिता इन्द्रजीत वर्मा उम्र 30 वर्ष स्थायी ग्राम चिंगली वर्तमान सिंघौरी को तलब कर वैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर आरोपी जितेन्द्र वर्मा ने बताया की होली त्यौहार में बिक्री करने हेतु पूर्व से ही अधिक मात्रा में मध्यप्रदेश निर्मित बाम्बे स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब लगभग 18 पेटी में 900 पौवा कीमती 117000/- रूपये मध्यप्रदेश से मंगाकर डंप कर गांव के भुनेश्वर वर्मा के कोठार के पैरावट में छिपाकर रखा हुं जिस पर विधिवत कार्यवाही कर गवाहों के समक्ष आरोपी के निशानदेही पर उक्त स्थान में छिपाकर रखें 18 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित बाम्बे स्पेशल व्हीस्की मौके पर बरामद किया गया। आरोपी के विरूध्द मौके के विधिवत कार्यवाही उपरांत थाना खैरागढ़ में अपराध 76/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

 

प्रकरण में अन्य की संलिप्तता की बारीकी से जांच की जा रही है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना खैरागढ़ से सउनि. झगरूराम बांधे, आर. मुरली वर्मा, आर. हनी सिरमौर, म.आर. शिव कुमारी जगत, आर. जयपाल कैवर्त्य चौकी जालबांधा से प्र.आर. रघुनाथ सिरदार, आर. सुरज कुमार शर्मा, आर. राजेन्द्र नेताम, आर. दौलत मरकाम, आर. प्रफुल्ल टंडन एवं आर. गिरीराज कौशिक की अहम भूमिका रही है।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!