August 4, 2025

माओवादियों के सहयोग करने या अन्य किसी प्रकार की सहायता करने पर होगी यूएपीए की तहत कानूनी कार्यवाही तेन्दुपत्ता संग्राहक अपनी आंबटित यूनिट की सम्पूर्ण जानकारी यूनिट अन्तर्गत संबंधित थाना/चौकी में दर्ज करायेंगे

IMG-20250501-WA0073

माओवादियों के सहयोग करने या अन्य किसी प्रकार की सहायता करने पर होगी यूएपीए की तहत कानूनी कार्यवाही

तेन्दुपत्ता संग्राहक अपनी आंबटित यूनिट की सम्पूर्ण जानकारी यूनिट अन्तर्गत संबंधित थाना/चौकी में दर्ज करायेंगे

 खैरागढ़-गण्डई खबर योद्धा आदित्य नामदेव ।। खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में पुलिस अधीक्षक  त्रिलांक बंसल द्वारा , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री प्रदीप येरेवार, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स/रक्षित केन्द्र  रमेश चंद्रा ,एसडीओ (फॉरेस्ट) अमरीतलाल खुटे, निरी. अम्बरीश शर्मा प्रभारी नक्सल सेल की उपस्थिति में जिले के संग्रहण-परिवहन कार्य विभिन्न फर्म/एजेन्सी के प्रबंधको व वन विभाग के अधिकारियों का मीटिग लेकर पुलिस अधीक्षक ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में तेन्दूपत्ता माओवादियों के फंडिग का मुख्य आय का स्त्रोत हुआ करता था एवं वर्तमान में शासन की मंशानुरूप मार्च 2026 के पहले माओवादियों का खात्मा करने के उद्देश्य से माओवादी बौखलाये हुए है।

पुलिस अधीक्षक  ने आगे कहा कि प्रत्येक ठेकेदार अपने यूनिट हेडक्वार्टर में कार्यरत् व्यक्तियों की सम्पूर्ण जानकारी(पूर्ण पता) यूनिट अन्तर्गत लगने वाले थाना/चौकी पर जमा करेंगे व एक सूची पुलिस अधीक्षक कार्यालय केसीजी में जमा करेंगे। एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बिना अनुमति के नगद राशि जंगल क्षेत्रों में नही ले जाने की हिदायत दिया गया।

 

गैर सूचना पर राशि सहित तेन्दुपत्ता संग्राहक एवं उसके कर्मचारी पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़ा जाता है तो उनके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स  रमेश कुमार चंद्रा ने कहा कि तेन्दुपत्ता सीजन में आवश्यक सुरक्षा सावधानी बरतने व माओवादियों की किसी प्रकार की सूचना मिलने पर नजदीकी पुलिस थाना में सम्पर्क करने बताया गया। इस अवसर पर नक्सल सेल प्रभारी निरी. अम्बरीश शर्मा, फारेस्ट रेंजर, प्र.आर. आशीष वर्मा एवं तेन्दुपत्ता संग्राहक के प्रतिनिधि वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!