अंशधारियों को रियायती दर पर शक्कर वितरण की अंतिम तिथि 11 दिसंबर
कवर्धा/पंडरिया खबर योद्धा।। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्या. पंडरिया द्वारा अंशधारी सदस्यों को रियायती दर पर शक्कर वितरण किया जा रहा है। कारखाना प्रबंधन के अनुसार आगामी पेराई सीजन 2025-26 के संचालन की तैयारी को ध्यान में रखते हुए शक्कर वितरण की अंतिम तिथि 11 दिसंबर निर्धारित की गई है।

प्रबंधन ने बताया कि वर्तमान में कारखाना परिसर में शक्कर वितरण की व्यवस्था सुचारू रूप से जारी है, जहाँ पात्र अंशधारी सदस्य निर्धारित रियायती दर पर शक्कर प्राप्त कर रहे हैं।
कारखाना प्रबंधन ने सभी अंशधारी सदस्यों से अपील करते हुए कहा है कि 11 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से शक्कर का उठाव कर लें, क्योंकि निर्धारित तिथि के पश्चात रियायती दर का लाभ उपलब्ध नहीं होगा और शक्कर वितरण बंद कर दिया जाएगा।
