साइबर सेल की बड़ी सफलता: 97 मामलों में ऑनलाइन ठगी की ₹40 लाख की राशि पीड़ितों को वापस
कवर्धा खबर योद्धा।। ऑनलाइन ठगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई और प्रभावी समन्वय के चलते कबीरधाम साइबर सेल ने अब तक 97 मामलों में लगभग ₹40 लाख की ठगी की राशि पीड़ितों को वापस दिलाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह कार्य गृह मंत्रालय द्वारा संचालित सायबर पुलिस पोर्टल (Citizen Financial Fraud Reporting Tool) के माध्यम से संभव हो सका।
वर्ष 2022 से शुरू हुए इस पोर्टल का उद्देश्य आम नागरिकों को ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी से बचाना, ठगी की गई रकम को तुरंत होल्ड करना और अवैध लेन-देन पर रोक लगाना है। नागरिक टोल-फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर, नजदीकी थाना या सायबर सेल से संपर्क कर, या पोर्टल के माध्यम से सीधे शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
त्वरित रिपोर्टिंग बनी बचाव की कुंजी
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया
ऑनलाइन ठगी से निपटने के लिए त्वरित रिपोर्टिंग ही सबसे बड़ा हथियार है। घटना की सूचना जितनी जल्दी दी जाएगी, ठगी गई राशि की वापसी की संभावना उतनी ही अधिक होगी।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कबीरधाम पुलिस हर समय आमजन की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है।
सायबर सेल टीम की सराहनीय भूमिका
इस उल्लेखनीय सफलता के पीछे साइबर सेल की टीम का सतत प्रयास और सक्रिय कार्रवाई रही है। निरीक्षक महेश प्रधान, सउनि चंद्रकांत तिवारी, आरक्षक आकाश राजपूत, मनीष कुमार, शिवम् मण्डावी, अजय यादव और उपेन्द्र सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बैंकों और मर्चेंट सर्विस प्रदाताओं के साथ बेहतर समन्वय कर पीड़ितों की राशि वापस दिलाई।
सायबर ठगी से बचने के लिए अपनाएं ये सावधानियां:
1. अज्ञात कॉल, लिंक या ईमेल पर कभी भी क्लिक न करें।
2. ओटीपी, पासवर्ड, सीवीवी या एटीएम पिन किसी से साझा न करें।
3. बैंक या सरकारी संस्था कभी फोन पर आपकी गोपनीय जानकारी नहीं मांगती।
4. केवल अधिकृत वेबसाइट या ऐप से ही ऑनलाइन खरीदारी करें।
5. पब्लिक वाई-फाई पर ऑनलाइन बैंकिंग से बचें।
6. सोशल मीडिया पर वित्तीय जानकारी साझा न करें।
7. समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें।
ठगी की स्थिति में क्या करें?
तुरंत टोल-फ्री नंबर 1930 पर कॉल करें।
नजदीकी थाना या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।
संबंधित बैंक/वॉलेट सेवा प्रदाता को सूचित करें।
अपने बैंकिंग और ईमेल पासवर्ड तुरंत बदलें।
पुलिस को पूरी जानकारी दें और सहयोग करें।
कबीरधाम पुलिस की अपील
सायबर ठगी की घटना को छिपाएं नहीं, तुरंत रिपोर्ट करें। आपकी तत्परता ही आपकी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रख सकती है और साइबर अपराधियों के मंसूबों को विफल कर सकती है।