भोजली तालाब के पास पंचर दुकान का ताला तोड़कर कीया सिलोशन चोरी, नशे में किया सामूहिक दुष्कर्म 

भोजली तालाब के पास पंचर दुकान का ताला तोड़कर कीया सिलोशन चोरी, नशे में किया सामूहिक दुष्कर्म 

कवर्धा में सामूहिक दुष्कर्म तीन आरोपी गिरफ्तार

 देर शाम निकाला गया जुलूस, 

भोजली तालाब के पास पंचर दुकान का ताला तोड़कर कीया सिलोशन चोरी, नशे में किया सामूहिक दुष्कर्म 

कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले में युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। इस जघन्य वारदात ने महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए, लेकिन पुलिस ने फुर्ती और सख्ती दिखाते हुए महज 36 घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। देर शाम पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकालकर यह संदेश दिया कि दरिंदे चाहे कितने भी शातिर क्यों न हों, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते।

 

 

बीते दिनों रात करीब तीन बजे तीन युवकों ने युवती को जबरन बाइक पर बैठाया और सुनसान इलाके में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। वारदात के दौरान पीड़िता को धमकाया गया कि यदि उसने किसी को बताया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। सुबह करीब 5 बजे आरोपी उसे राजनांदगांव बायपास घोटिया रोड टी-प्वाइंट के पास छोड़कर फरार हो गए। हिम्मत जुटाकर पीड़िता ने महिला थाना कवर्धा में रिपोर्ट दर्ज कराई।

 

 

आरोपी और उनकी गहरी दोस्ती

 

गिरफ्तार आरोपी—

 

1. जितेंद्र खरे उर्फ जित्तु (22), वार्ड क्रमांक 9, कवर्धा

 

 

2. नसीम अहमद उर्फ छोटू (25), वार्ड क्रमांक 22, एकता चौक, कवर्धा

 

 

3. मोहम्मद सरफराज उर्फ सफ्फु (21), डालडापारा, आदर्शनगर, कवर्धा

 

 

तीनों न सिर्फ आदतन अपराधी हैं बल्कि आपस में गहरी दोस्ती भी रखते हैं। घटना वाली रात भी यह एक साथ थे। वारदात से पहले इन्होंने भोजली तालाब के पास एक पंचर दुकान का ताला तोड़कर चोरी की और वहां से सिलोशन उठाया। उसके बाद नशे की हालत में बायपास सड़क पर घूमते हुए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।

 

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

 

रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर तलाश शुरू कर दी। तकनीकी और जमीनी जांच के आधार पर तीनों को दबोच लिया गया।

 

दो आरोपी चिल्फी मार्ग से मध्यप्रदेश भागने की फिराक में थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।

 

तीसरे आरोपी को नर्मदा गंडई के पास से गिरफ्तार किया गया।

 

 

कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में पीड़िता ने तीनों की पहचान की और पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार भी कर लिया।

 

 

पुलिस ने आरोपियों का देर शाम शहर में निकाला जुलूस

 

गिरफ्तारी के बाद देर शाम पुलिस ने तीनों आरोपियों का जुलूस निकाला। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दरिंदों को पूरे शहर से गुजारा गया। लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और हर तरफ से आवाजें आईं कि ऐसे अपराधियों को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए। भीड़ ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और कहा कि इस कार्रवाई ने महिलाओं के प्रति अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!