तीन देवी मंदिरों से निकलेगी खप्पर , मध्य रात्रि गूंजेगी माता की किलकारी

तीन देवी मंदिरों से निकलेगी खप्पर , मध्य रात्रि गूंजेगी माता की किलकारी

नगर की सुख, शांति, संवृद्धि के लिए माता करेगी नगर भ्रमण 

कवर्धा खबर योद्धा ।। कवर्धा शहर में इस नवरात्रि की अष्टमी को तीन देवी मंदिरों से खप्पर निकलेगी , मान्यता है कि नगर की सुख शांति संवृद्धि के लिए माता नगर भ्रमण करती है । 

इस बार इन देवी मंदिरों से निकलेगी खपरा – 

मां दंतेश्वरी मंदिर से रात्रि 12.25 बजे खप्पर प्रस्थान।

• मां चंडी मंदिर से रात्रि 12.35 बजे खप्पर प्रस्थान।

• मां परमेश्वरी मंदिर से रात्रि 12.50 बजे खप्पर प्रस्थान।

ज्ञात हो कि 

 

अष्टमी के अवसर पर दिनांक 30 सितंबर की मध्यरात्रि को आयोजित होने वाली पारंपरिक खप्पर यात्रा के सफल, शांतिपूर्ण और सुरक्षित संचालन के लिए पुलिस अधीक्षक कबीरधाम  धर्मेंद्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के नेतृत्व में कबीरधाम पुलिस ने व्यापक सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाएँ अंतिम रूप दे दी हैं। यह धार्मिक परंपरा जिले की आस्था का महत्वपूर्ण अंग है और भारी संख्या में श्रद्धालु इसमें शामिल होते हैं, इसलिए प्रशासन ने यात्रा को व्यवस्थित एवं सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने हेतु सख्त प्रबंध किए हैं।

आज प्रातः 11 बजे थाना कोतवाली में खप्पर यात्रा आयोजित करने वाली समितियों — मां दंतेश्वरी मंदिर, मां चंडी मंदिर और मां परमेश्वरी मंदिर — के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस और मंदिर समितियों के बीच समन्वय, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन के निर्देश तय किए गए। बैठक में स्पष्ट रूप से निर्णय लिया गया कि खप्पर यात्रा पूर्वनिर्धारित समय और निर्धारित मार्ग के अनुसार ही निकलेगी। निर्धारित समय इस प्रकार है:

 

मां दंतेश्वरी मंदिर से रात्रि 12.25 बजे खप्पर प्रस्थान।

• मां चंडी मंदिर से रात्रि 12.35 बजे खप्पर प्रस्थान।

• मां परमेश्वरी मंदिर से रात्रि 12.50 बजे खप्पर प्रस्थान।

 

यात्रा में शांति और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा शाम 5 बजे फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य नागरिकों और श्रद्धालुओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाना तथा समाज-विरोधी तत्वों को स्पष्ट चेतावनी देना था। पुलिस प्रशासन द्वारा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था लागू की गई है।

सुरक्षा तैनाती व निगरानी व्यवस्था:

• यात्रा के दौरान कुल 300 जिला पुलिस एवं सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगे।

• विवेकानंद अकादमी, NCC, NSS, सीनियर स्काउट-गाइड्स और रोवर-रेंजर्स के लगभग 250 से अधिक वॉलेंटियर्स पुलिस प्रशासन के सहयोग में काम करेंगे।

• पुलिस द्वारा यात्रा मार्ग और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सतत निगरानी हेतु CCTV कैमरे लगाए जाएंगे तथा आवश्यकतानुसार एयर ड्रोन कैमरों से हवाई निगरानी भी की जाएगी।

• कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सतत नियंत्रण बनाए रखने के लिए अतिरिक्त छावनी, मोर्चे और रैपिड रिस्पॉन्स टीमें तैनात रहेंगी।

 

*सख्त चेतावनी:*

कबीरधाम पुलिस स्पष्ट रूप से चेतावनी देती है कि यात्रा के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति अव्यवस्था फैलाने, मारपीट करने, हुड़दंग करने या शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध त्वरित और सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा और किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

*यातायात व पार्किंग निर्देश:*

कवर्धा शहर सिल्क बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार तय की गई है। कृपया सभी वाहन चालक अनिवार्य रूप से इन स्थानों पर ही वाहन खड़ा करें, आगे जाने की अनुमति नहीं होगी।

 

1. पोड़ी रोड से आने वाले वाहन – ट्रांसपोर्ट नगर एवं भोरमदेव तिराहा के पास पार्किंग।

2. रायपुर रोड से आने वाले वाहन – होंडा शोरूम के पास पार्किंग।

3. लोहारा रोड से आने वाले वाहन – सुनीत बाजार के सामने खाली प्लॉट।

4. लालपुर रोड से आने वाले वाहन – कलेक्टोरेट के सामने भोजली तालाब से लगे खाली मैदान।

5. भोरमदेव रोड से आने वाले वाहन – समनापुर तिराहा।

इन निर्धारित पार्किंग स्थलों से आगे किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

*खप्पर यात्रा मार्ग को रात 8 बजे के बाद से नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया जाएगा। इस दौरान यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।*

कबीरधाम पुलिस सभी श्रद्धालुओं एवं नागरिकों से अपील करती है कि वे यातायात नियमों और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें, सहयोग करें और धार्मिक आस्था के इस पर्व को शांति, अनुशासन एवं सौहार्द के साथ संपन्न कराएं।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!