कवर्धा के युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, करंट लगाकर हत्या की कोशिश

कवर्धा के युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, करंट लगाकर हत्या की कोशिश

कवर्धा खबर योद्धा।। नगर में अपराध की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जी श्याम नगर में अज्ञात आरोपी ने घर में घुसकर एक युवक को बंधक बनाया, उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और करंट लगाकर उसकी हत्या की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज जारी है, जबकि आरोपी घटना के बाद फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वारदात शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात की है। अज्ञात आरोपी देर रात घर में घुसा और युवक अनिल शर्मा को रस्सी से बांध दिया। इसके बाद उसने जमकर मारपीट की। आरोप है कि हमलावर ने अनिल शर्मा को करंट लगाकर जान से मारने की कोशिश भी की। करंट के तेज झटके से बिजली का तार टूट गया, जिससे युवक की जान बच सकी।

 

घटना में पीड़ित के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। घर के भीतर खून फैला हुआ पाया गया, जिससे मारपीट की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आरोपी फरार है।

इस संबंध में डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक के साथ मारपीट कर करंट लगाकर जान से मारने की कोशिश की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। पीड़ित का उपचार जारी है और अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

error: Content is protected !!