December 23, 2024

महतारी वंदन योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियो की अनंतिम सूची जारी,महतारी वंदन योजना को लेकर जाने दावा आपत्ति कैसे करें

Screenshot_2024_0223_185827

।। कवर्धा खबर योद्धा ।।  संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ का पत्र क्रं. एफ-3-23/2023/50 नवा रायपुर दिनांक 02.02.2024 एवं संशोधित पत्र क्रं. 11512 दिनांक 20.02.2024 तक महतारी वंदन योजना 2024 के अंतर्गत 20.02.2024 तक निकाय क्षेत्र से समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में आवेदन पत्र प्राप्त किया गया ।जिसे सत्यापित किया जाकर आंगनबाड़ी केन्द्र वार अंनतिम सूची का प्रकाशन दिनांक 23.02.2024 से 25.02.2024 तक कार्यालयीन समयावधि तक अवलोकन हेतु संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र/नगर पालिका कवर्धा के सूचना पटल में चस्पा किया गया है। निर्धारित समयावधि में सूची का अवलोकन कर दावा आपत्ति मय साक्ष्य दस्तावेज सहित संबंधित वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र में प्रस्तुत कर सकते है। समयावधि पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति स्वीकार नही की जावेगी।

महतारी वंदन योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियो की अनंतिम सूची जारी

महतारी वंदन योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियो की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। यह सूची सीडीपीओ/ग्र्राम, वार्ड सचिव/एडब्ल्यूसी आईडी से डाउनलोड किया जा सकता है।

यह सूची ग्राम पंचायतों, नगरीय निकाय, वार्ड में सचिव ग्राम पचायत एवं नगरीय निकायों द्वारा चस्पा कराई जा रही है। सूची मे दर्शित आवेदिका की पात्रता के संबंध में 25 फरवरी तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। यह आपत्ति ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनो मोड मे दर्ज कराया जा सकेगा। प्राप्त आपत्तियों का निराकरण विकासखंड/नगरीय निकाय स्तर पर गठित समिति द्वारा 26 फरवरी से 29 फरवरी के मध्य किया जाएगा।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!