कवर्धा दहेज के लोभियों ने फिर ले ली बेटि की जान पिता ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

 कवर्धा दहेज के लोभियों ने फिर ले ली बेटि की जान पिता ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

पूरे मामले में जांच जारी, पीएम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा 

कवर्धा खबर योद्धा।। लोहारा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात निकलकर सामने आया है ।

लोहारा थाना क्षेत्र के महाराटोला गांव में दहेज प्रताड़ना का एक सनसनीखेज और हृदयविदारक मामला जहां दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता की कथित रूप से हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकेश्वरी साहू की शादी जोहन साहू से हुई थी। मृतिका के पिता का आरोप है  कि शादी के बाद से ही लोकेश्वरी को दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। घटना वाले दिन भी पति जोहन साहू ने दहेज की मांग को लेकर लोकेश्वरी के साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने उसे ज़हर पिला दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।

अपने जुर्म को छिपाने के लिए आरोपी पति लोकेश्वरी को लोहारा अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान लोकेश्वरी ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही लोहारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति जोहन साहू को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, घटना से आहत मृतका के मायके पक्ष के परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी।

मृतका के पिता लेखराम साहू ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों ने भी लोकेश्वरी के साथ मारपीट की और ज़हर पिलाने की घटना में उनकी भूमिका रही है। उन्होंने आरोपी के माता-पिता के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों की भूमिका की गहन जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। महाराटोला गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

error: Content is protected !!