December 23, 2024

कवर्धा शहर प्राइवेट स्कूल संघ के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल व सचिव मयंक को नियुक्त किए गए

IMG-20240930-WA0071

कवर्धा शहर प्राइवेट स्कूल संघ के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल व सचिव मयंक को नियुक्त किए गए

कवर्धा खबर योद्धा ।। नगर कार्यकारणी प्राइवेट स्कूल संघ की बैठक रामशरण चंद्रवंशी जी की अध्यक्षता में आहूत किया गया मां सरस्वती वंदन के पश्चात कार्यकारणी का निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ किया गया जिसमे सर्वसम्मति से
कवर्धा शहर अध्यक्ष आशीष अग्रवाल
सचिव मयंक गुप्ता,
कार्यक्रम संयोजक पवन देवांगन,सहसयोजक ज्ञानेंद्र सिंह जी सभी के सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया है आज दिनांक 29.09.2024 को कबीरधाम प्राइवेट स्कूल संघ की बैठक संपन्न हुई जिसमे सर्वसम्मति से कवर्धा शहर अध्यक्ष के रूप में आशीष अग्रवाल व कवर्धा सचिव के रूप मे मयंक गुप्ता को चयनित किया गया है। 

 


आगामी कार्ययोजना के रूपरेखा तैयार करते हुए जिला स्तरीय कबीरधाम प्राइवेट स्कूल खेल उत्सव का आयोजन करने की योजना तैयार किया गया है जिसमें विभिन्न शैक्षणिक स्तरों से विद्यार्थी को खेल,विज्ञान प्राधोगिक और सांस्कृतिक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए किया गया है माह नवंबर में जिस प्रतियोगिताओं का आयोजन तय हुआ जिस हेतु संयोजक के रूप मे पवन देवांगन और सह संयोजक के रूप मे ज्ञानेंद्र सिंह को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया है इस मीटिंग मे सपन चोपड़ा,पवन देवांगन, रामशरण चन्द्रवंशी,डॉ आदित्य चन्द्रवंशी,मयंक गुप्ता,ज्ञानेंद्र सिंह,
प्रेमलाल यदु,अश्वनी श्रीवास त्रिपाठी, नारायण साहू, प्रिंस बोथरा,अनिल कौशिक, संजय सिंग, मोहन अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल सभी स्कुल के लोग उपस्थित थे उक्त मीटिंग जगन्नाथ हॉस्पिटल में संपन्न हुई है
जिसमे कवर्धा शहर के
दिल्ली पब्लिक स्कूल, अभ्युदय स्कूल,गुरुकुल पब्लिक स्कूल,संस्कार पब्लिक स्कूल,अशोका पब्लिक स्कूल,होली क्रॉस स्कूल,महाराणा प्रताप स्कूल,रामकृष्ण पब्लिक स्कूल,सरस्वती शिशु मंदिर,विवेकानंद स्कूल,
ज्योति विद्या मंदिर,विनायक पब्लिक स्कूल आर्यन पब्लिक स्कूल,सरस्वती ज्ञान मंदिर
सभी स्कूल के प्रिंसिपल और डायरेक्टर उपस्थित थे।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!