कबीरधाम पुलिस ने दी अवैध काम वालों को चेतावनी या तो सुधर जाओ, वरना होगी कार्रवाई

कबीरधाम पुलिस ने दी अवैध काम वालों को चेतावनी या तो सुधर जाओ, वरना होगी कार्रवाई

 

कवर्धा खबर योद्धा।। दशरंगपुर द्वारा दिनांक 17.05.2025 को बड़ी कार्यवाही करते हुए 07 जुआड़ियों को रंगे हाथ धर दबोचा गया। मुखबिर से सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी दशरंगपुर उप निरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव टीम के साथ रवाना हुए और दशरंगपुर खार में दबिश दी गई। पुलिस को देखकर कुछ जुआड़ी भाग निकले, किन्तु 07 जुआड़ी मौके से पकड़े गए।

मौके पर पकड़े गए जुआड़ीयों के नाम इस प्रकार हैं 

 

1. ओमकार पिता बोधराम रात्रे, उम्र 39 वर्ष, अगरी खुर्द

2. दीपक निषाद पिता फागूराम, उम्र 30 वर्ष, दशरंगपुर

3. जलेश्वर चंद्राकर पिता झाड़ूराम, उम्र 34 वर्ष, लिटीपुर

4. मुरली देवांगन पिता झाड़ूराम, उम्र 31 वर्ष, अगरी खुर्द

5. बीरेन्द्र केशरवानी पिता स्व. बाबूलाल, उम्र 50 वर्ष, दशरंगपुर

6. शैलेन्द्र केशरी पिता स्व. शंकरलाल, उम्र 43 वर्ष, दशरंगपुर

7. अमित केशरी पिता महेश केशरी, उम्र 30 वर्ष, दशरंगपुर

 

मौके से कुल ₹15,755 नकद, 52 पत्ती ताश, 01 प्लास्टिक फट्टी, 07 मोबाइल, 09 बाइक और 01 स्विफ्ट कार नीले रंग की जब्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध थाना पिपरिया में धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

 

कबीरधाम पुलिस द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। जुए, सट्टा, नशा, गुंडागर्दी या किसी भी गैरकानूनी हरकत में शामिल लोगों को सुधारने का वक्त खत्म हो चुका है। अब सीधी कार्यवाही होगी और वह भी कड़ी।

 

जिन्हें कानून का डर नहीं रहा, उनके लिए कबीरधाम पुलिस डर बनकर सामने खड़ी है।

अवैध काम वालों को चेतावनी है – या तो सुधर जाओ, वरना कार्रवाई तो जारी ही है।

 

इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक 307 संजय गुप्ता 251 अनूप चंद्रवंशी, आरक्षक ज्वाला प्रसाद बांधेकर दीपचंद जायसवाल, भानु साहू विजय चंद्रवंशी, तीरथ साहू, गणेश मृचंडे की भूमिका सराहनीय रही।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!