क्या जुआरियों का सूचना तंत्र मजबूत  पुलिस के पहुंचने से पहले जुआरी भाग निकले 14 मोटर सायकल जप्त

क्या जुआरियों का सूचना तंत्र मजबूत 

पुलिस के पहुंचने से पहले जुआरी भाग निकले 14 मोटर सायकल जप्त

कवर्धा खबर योद्धा ।। जुआरियों का सूचना तंत्र इतना मजबूत की पुलिस के आने से पहले जुआरी भाग निकले मौके से पुलिस ने 14 मोटर साइकल जप्त कर लिया है ।

ज्ञात

थाना बोडला की टीम द्वारा ग्राम छुही नाला किनारे जंगल में जुआ गतिविधि पर एक और प्रभावी कार्रवाई की गई।

14 नवम्बर 2025 को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस कार्रवाई की आहट पाते ही जुआ खेलने पहुंचे सभी आरोपी लोग घबराहट में अपनी मोटर सायकलें वहीं छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस के पहुँचते ही जुआ स्थल छोड़कर भागना यह स्पष्ट संकेत है कि जुआ गतिविधि जारी थी और जुआरी पकड़े जाने के भय से मौके से फरार हुए।

हालांकि मौके पर कोई जुआरी नहीं मिला, लेकिन नाला किनारे और खेतों में खड़ी कुल 14 मोटर सायकलें जुआ खेलने के प्रमाण के रूप में बरामद हुईं। ग्रामीणों को बुलाकर तस्दीक की गई, परंतु कोई भी व्यक्ति इन मोटर सायकलों के स्वामित्व या जुआ गतिविधि के बारे में कोई जानकारी देने आगे नहीं आया। संदिग्ध परिस्थितियों, लावारिस वाहनों की उपस्थिति और जुआ खेलने के स्पष्ट संकेतों के आधार पर गवाहों के समक्ष सभी वाहन जप्त कर थाना में सुरक्षित रखा गया है।

 

मौके पर पंचनामा, जप्ती पत्रक, रोजनामचा एवं अन्य विधिक दस्तावेज तैयार किए गए। आज दिनांक को धारा 106 बीएनएसएस का इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है। साथ ही सभी वाहनों के चेचिस और इंजन नंबर के आधार पर परिवहन विभाग से सत्यापन एवं वाहन स्वामियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। फरार जुआरियों की पहचान सुनिश्चित कर उनके खिलाफ आगे कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कबीरधाम पुलिस यह संदेश स्पष्ट करना चाहती है कि जुआ, सट्टा, अवैध लेनदेन या किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि को पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या जुआ-सट्टा की सूचना नजदीकी थाने या डायल 112 पर दें। आपकी जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!