December 23, 2024

13 हजार 320 करोड़ रूपये आदान सहायता राशि का किसानों के बैंक खाते में किया अंतरण

image_search_1710241001587

।। रायपुर खबर योद्धा ।। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने कृषक उन्नति योजना खरीफ के तहत छत्तीसगढ़ के 24 लाख 72 हजार से अधिक किसानो को 13 हजार 320 करोड़ रूपये आदान सहायता राशि का किसानों के बैंक खाते में किया अंतरण ।

मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने कृषक उन्नति योजना खरीफ के तहत छत्तीसगढ़ के 24 लाख 72 हजार से अधिक किसानो को 13 हजार 320 करोड़ रूपये आदान सहायता राशि का किसानों के बैंक खाते में किया अंतरण ।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष  रमन सिंह वर्चुअल माध्यम से समारोह में हुए सम्मिलित ।

कृषि मंत्री  रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री  दयालदास बघेल और सांसद श्री मोहन मंडावी भी कार्यक्रम में हुए शामिल

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!