20 अगस्त को रैंप योजना के तहत उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन

20 अगस्त को रैंप योजना के तहत उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन

 

गंडई खबर योद्धा ।।    सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSMEs) को बढ़ावा देने और उद्यमियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु रैंप (राइजिंग और एक्सीलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस) योजना के अंतर्गत उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम 20 अगस्त 2025 को दोपहर 1:30 बजे से मंगल भवन, वार्ड क्र. 5, गंडई में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के तत्वावधान में आयोजित होगा।

 

इस अवसर पर जिले के MSME उद्यमियों, महिला उद्यमियों एवं नव व्यवसाय प्रारंभ करने के इच्छुक युवाओं को बैंकों के अधिकारियों से सीधे संवाद करने का अवसर मिलेगा। साथ ही, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, क्रेडिट गारंटी योजना एवं अन्य वित्तीय सहयोग संबंधी योजनाओं की जानकारी विशेषज्ञों एवं सीए द्वारा दी जाएगी।

 

कार्यक्रम का उद्देश्य उद्योगों की वित्तीय पहुँच बढ़ाना, स्व-रोज़गार को प्रोत्साहित करना एवं स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!