लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाने में रियायती दर पर शक्कर वितरण का शुभारंभ

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाने में रियायती दर पर शक्कर वितरण का शुभारंभ

 

कवर्धा/पंडरिया खबर योद्धा।। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पंडरिया, जिला कबीरधाम द्वारा अंशधारी किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। कारखाने के अंशधारी सदस्यों को रियायती दर पर प्रति सदस्य 50 किलो शक्कर वितरण का शुभारंभ आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रूपेश जैन, कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला कबीरधाम रहे, जिन्होंने विधिवत शक्कर वितरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान अंशधारी सदस्य उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रदीपपुरी गोस्वामी, रविश ठाकुर (मंडल अध्यक्ष पंडरिया), फलित साहू, मुकेश ठाकुर, मनोज ठाकुर, रविशंकर चंद्रवंशी, सुदर्शन साहू, जे.पी. साहू, परमेश्वर चंद्रवंशी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं किसान शामिल हुए। वहीं कारखाने की ओर से उत्तर कुमार कौशिक (प्रबंध संचालक), राकेश सिंह राजपूत (महाप्रबंधक), प्रशा. पी.बी. पटेल (महाप्रबंधक वित्त) एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

कारखाना प्रबंधन के अनुसार ग्रामवार एवं क्षेत्रवार शक्कर वितरण की जानकारी पृथक से जारी की जाएगी, जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे। रियायती दर पर शक्कर वितरण की इस पहल से अंशधारी कृषक सदस्यों में खुशी और उत्साह का माहौल है। यह कार्यक्रम शासन की लोककल्याणकारी नीति और माननीया विधायक श्रीमती भावना बोहरा की मंशा के अनुरूप संपादित किया गया है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!