आचार संहिता और आम जनता की परेशानियाें काे देखते हुए बहिष्कार काे किया स्थगित – कश्यप

आचार संहिता और आम जनता की परेशानियाें काे देखते हुए बहिष्कार काे किया स्थगित – भागवत कश्यप
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। ऑनलाइन कामों से आ रही परेशानियों को लेकर पिछले 39 दिनों से जारी प्रदेशभर के पटवारियों की हड़ताल आज शुक्रवार काे समाप्त हो गई है।
राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ ने आज पत्र जारी कर ऑनलाईन कार्य के बहिष्कार काे स्थगित करने की घाेषणा की है। साथ ही राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है ।
हड़ताल स्थगित होने से प्रदेश में राजस्व संबंधित कामों में तेजी आएगी। संघ के प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप ने कहा कि, आचार संहिता और आम जनता की परेशानियाें काे देखते हुए ऑनलाइन कामाें के बहिष्कार काे स्थगित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि शासन से आवश्यक संसाधन की मांग करते हुए पटवारी काली पट्टी लगाकर काम कर रहे थे। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर 15 दिसंबर से सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्यों और ट्रेनिंग का बहिष्कार किया था। वहीं 16 दिसंबर से प्रदेशभर के पटवारी सभी वाट्सएप ग्रुप का बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर बैठे थे।”
राजस्व मंत्री बयान
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि पटवारियों के साथ चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा, “यह निर्णय आम जनता के हित में लिया गया है, और अब राजस्व संबंधित कामों में तेजी आएगी।”
ऐसे बढ़ी मांगें
पटवारी संघ ने शासन से संसाधनों की मांग को लेकर 9 दिसंबर से काली पट्टी लगाकर काम शुरू किया था। मांग पूरी न होने पर 15 दिसंबर से ऑनलाइन कार्यों और ट्रेनिंग का बहिष्कार किया गया। इसके बाद 16 दिसंबर से प्रदेशभर के पटवारी हड़ताल पर चले गए थे और सभी व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर हो गए थे।
जनता को अब मिलेगी राहत
हड़ताल खत्म होने से अब खसरा, बी-1, नामांतरण, विभाजन जैसे राजस्व कार्यों में तेजी आएगी, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी। पटवारी संघ ने सरकार से वादा किया है कि भविष्य में भी जनता के हितों को प्राथमिकता देंगे।।