युक्तियुक्तकरण के विरोध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने स. लोहारा में घेरा बीईओ कार्यालय

युक्तियुक्तकरण के विरोध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने स. लोहारा में घेरा बीईओ कार्यालय

मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन

 कवर्धा /स.लोहारा खबर योद्धा।। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर युक्तियुक्तरण को लेकर पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार के फैसले के विरोध में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला कांग्रेस के निर्देश पर ठाठापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश सिंह गहरवार के नेतृत्व में गुरूवार को जिले के स. लोहारा ब्लॉक कांग्रेस तथा ठाठापुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने धरना प्रदर्शन तथा बीईओ कार्यालय का घेराव किया।

 

इससे पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा एक सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर, ठाठापुर ब्लॉक अध्यक्ष सतीश सिंह गहरवार,शरद बागली, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, तथा पूर्व मण्डी उपाध्यक्ष चोवाराम साहू ने एक स्वर में भाजपा की विष्णुदेव सरकार पर युक्तियुक्तकरण को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि युक्तियुक्तकरण प्रदेश की भाजपा सरकार की शिक्षा विरोध तथा रोजगार विरोधी नीति है।

जिसका चौतरफा विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस नीति से प्रदेश के 10 हजार स्कूल बंद हो जाएंगे, शिक्षकों का पद खत्म हो जाएगा। हजारो लोगों के हांथो से रोजगार छिन जाएगा। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि ये सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसके अलावा सरकार द्वारा युक्तियुक्तकरण के नाम पर स्कूलों को जबरिया बंद किए जाने से न केवल शिक्षक बल्कि, प्रभावित 10463 स्कूलों मेें संलग्न हजारों रसोईया, स्लीपर और मध्यान भोजन बनाने वाली महिला, स्वसहायता समूह की बहनों के समक्ष जीवनयापन का संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार की इस नीति का पुरजोर विरोध करती है। सभा के पश्चात रैली के शक्ल में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता साय सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ब्लॉक शिक्षा ऑफिस का घेराव करने पहुंचे। बाद में कांग्रेस नेताओं ने जिला प्रशासन को अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अमरचंद चोपड़ा,जगमोहन साहू, विनय वैष्णव, भगवान पटेल, सुरेश पटेल,ईश्वरी साहू, शौखी साहू,हिमलेश निर्मलकर, रामअवतार सेन, बृजेश कौशिक, बल्लभ सिंह बैंस, सुरेश कौशिक दुर्गेश कुंभकार,टहल सिंह, मुकेश पटेल, सुखनंदन साहू, भूपेन्द्र सिंह, कामत कौशिक, दिलीप साहू, ओम कौशिक, हेमराज कौशिक, टिकेश कुमार, महेश वैष्णव, संतोष कुमार राते, नोहर कोशिश,रामसजीवन ध्रुव,रूपेन्द्र वर्मा, पुरषोत्तम वैष्णव, दिनेश कौशिक,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!