छुईखदान थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार  आरोपी के कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त   

 छुईखदान थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार

 आरोपी के कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त   

 

 खैरागढ़ आदित्य नामदेव खबर योद्धा ।। जिले में अवैध जुआ, सट्टा, गांजा, शराब के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्रीमती आशा रानी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में थाना छुईखदान पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 11/04/2025 को ग्राम खपरीदरबार में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु अपने घर में रखने वाले आरोपी संतोष बघेल पिता पिताम्बर बघेल उम्र 45 साल साकिन खपरीदरबार थाना छुईखदान जिला केसीजी (छ0ग0) के कब्जेे से एक सफेद रंग के जरिकेन में 20 लीटर कच्ची महुआ शराब भरा हुआ था।

 

जिसकी कीमती 4000 रूपये तथा एक पिला रंग के प्लास्टिक जरिकेन में 05 लीटर कच्ची महुआ शराब भरा हुआ कीमती 1000 रूपये जुमला 25 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 5000 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 82/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द कर कार्यवाही किया गया। आरोपी को आज दिनांक 12/04/2025 को माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय के आदेशानुसार ज्यूडिशियल रिमांड पर सलोनी खैरागढ़ जेल भेजा गया।

 

        उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले, प्र0आर0 79 शीतल यादव, आर0 175 रामेश्वर जंघेल, आर0 167 उदय शंकर बरेठ, महिला आर0 230 आरती चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!