जोरातराई-मुढ़ीपार  क्षेत्र के खदानों में  धड़ल्ले से अवैध  खुदाई एवं ब्लास्टिंग का कार्य जारी

जोरातराई-मुढ़ीपार  क्षेत्र के खदानों में  धड़ल्ले से अवैध  खुदाई एवं ब्लास्टिंग का कार्य जारी

 टेड़ेसरा राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु जोरातराई मुढ़ीपार के चूना पत्थर खदानों में अवैध तरीके से ब्लास्टिंग एवं खुदाई का कार्य बारिश थमने के बाद से बिना कोई रोक-टोक के धड़ल्ले से ठेकेदारों के किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही है। एक तरफ ब्लास्टिंग करने के लिए खदानों में होल करके रखे हुए हैं ।मौका पाकर अवैध तरीके से ब्लास्टिंग करने की साज़िश किया जा रहा है।

जिसके चलते चूना पत्थर खदानों में खुदाई एवं ब्लास्टिंग करने का खेल लंबे समय से खेला जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता की खनिज अधिकारी के संरक्षण में यह चूना पत्थर खुदाई का कार्य लंबे समय से किया जा रहा है। और तो और यहां तक क्षेत्र के कई खदान ठेकेदारों के पास ना तो लीज है और न ही पर्यावरण है। इसके बाद भी खनिज के उच्च अधिकारी चुपचाप तमाशा देख रहे हैं। क्षेत्र के संवाददाता द्वारा लगातार अवैध खनन पर समाचार पत्र में प्रकाशन करने के बाद भी उच्च अधिकारियों कानों पर जूं तक नहीं चल रही है। जिसके कारण खनिज माफिया के द्वारा ब्लास्टिंग करने का भी खेल बिना कोई रोक-टोक धड़ल्ले किया जा रहा है। और तो और स्थानीय थाना प्रभारी को भी अवैध ब्लास्टिंग के बारे में भनक तक नहीं लग रही है। मानो ऐसा प्रतीत होता है कि स्थानीय जिला प्रशासन भी सुन लिप्त नजर आ रहे हैं। यहां तक के पर्यावरण से संबंधित सभी दस्तावेज सूचना के अधिकार के माध्यम से जानकारी प्राप्त किया गया है। जिसमें साप तौर पर उल्लेखित है। की किसी भी खनिज ठेकेदारों के पास पर्यावरण कभी दस्तावेज नहीं है उसके बाद भी धड़ल्ले से खुदाई किया जा रहा है। खनिज ठेकेदारों के जिला प्रशासन को भी करोड़ों रुपए राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लते हुए तुरंत करवाई किया जाना चाहिए। जिससे जिला प्रशासन को नुकसान से बचा जा सके।

कलेक्टर साहब के बिना परमिशन के अगर कोई भी ठेकेदार ब्लास्टिंग करता है। तो सूचना मिलने पर खदान ठेकेदारों के ऊपर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा।

 सत्यनारायण देवांगन

थाना प्रभारी सोमनी 

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!