December 23, 2024

दुकान के बाहर रखा बोर्ड तो होगी कार्यवाही , सराफा लाइन से अनेक दुकानों के बाहर रखे बोर्ड को किया गया जप्त

IMG-20240906-WA0078

दुकान के बाहर रखा बोर्ड तो होगी कार्यवाही , सराफा लाइन से अनेक दुकानों के बाहर रखे बोर्ड को किया गया जप्त

कवर्धा खबर योद्धा।। दुकान के बाहर बोर्ड रखने के चलते जहा यातायात प्रभावित होता है वही कई बार अनहोनि घटना घटित होने की संभावना भी बनी रहती हैं। कवर्धा शहर में जहा एक दिन पहले बोर्ड दुकान के बाहर रखने माना किया गया था । वही शुक्रवार को जमकर कार्यवाही भी की गई । कवर्धा शहर के बहुत से जगहों से सड़क में रखे दुकान के बोर्ड की जप्ती बनाई गई हैं जिसकी चर्चा आज भी हो रही हैं । कवर्धा शहर में

 

 

आज पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव द्वारा कोतवाली, यातायात और नगर पालिका की संयुक्त टिम द्वारा कवर्धा शहर के भारत माता चौक, चौपटी, एकता चौक, ऋषभ देव चौक, महावीर स्वामी चौक, गुरुनानक चौक, नवीन बाज़ार, लोहारा नाका चौक, विंध्यवासनी मंदिर, सिग्नल चौक, सराफा लाइन, करपात्री चौक सहित अनेक चौक में पैदल पेट्रोलिंग कर सड़क किनारे रखे सामान को दुकान के अंदर व्यवस्थित कराया गया।

इसके साथ ही रोड में रखे फ्लेक्स को जपती किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके साथ ही लगातार शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्यवाही किया जा रहा है। इसके साथ ही नेशनल हाईवे के पास सभी छोटे बड़े वहनों का चेकिंग किया जा रहा है।

इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले, यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले के ख़िलाफ़ कार्यवाही किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। आने वाले दिनों में पंडरिया, लोहारा, बोडला, पिपरिया, पंडरिया सहित ग्रामीण इलाको में भी चलाया जाएगा।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!