March 12, 2025

जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में हायर सेकेंडरी परीक्षा केंद्रों का किया गया निरीक्षण

IMG-20250301-WA0054

जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में हायर सेकेंडरी परीक्षा केंद्रों का किया गया  निरीक्षण

 

कवर्धा खबर योद्धा।। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधिकारी श्री वाई.डी. साहू के नेतृत्व में परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण दल में सहायक संचालक श्री डी.जी. पात्रा, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री दिनेश कुमार साहू एवं श्रीमती संगीता साहू शामिल रहे।

निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बम्हनी, बाजार चारभाटा, गोछिया, रामपुर, वीरेंद्रनगर एवं रणवीरपुर के परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया गया। सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही थी। निरीक्षण दल को कहीं भी नकल से संबंधित कोई प्रकरण नहीं मिला, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता और अनुशासन की पुष्टि हुई।

परीक्षा केंद्रों में सुव्यवस्थित प्रबंधन एवं कड़ी निगरानी से छात्रों को अनुशासित वातावरण में परीक्षा देने का अवसर मिल रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारियों व शिक्षकों को निर्देशित किया कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने हेतु कड़ी सतर्कता बरती जाए।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!