स्वच्छता दीदियों व सफाई मित्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, मोबाइल मेडिकल यूनिट ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
सहसपुर लोहारा खबर योद्धा।। छत्तीसगढ़ स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. अरुण साव तथा उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं के तहत नगर पंचायत सहसपुर-लोहारा में स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों एवं नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

नगर पंचायत कार्यालय परिसर में मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। टीम ने बताया कि मोबाइल यूनिट में 41 प्रकार की जांच सुविधाएं और 170 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं, जिन्हें डॉक्टर की सलाह पर निशुल्क प्रदान किया जाता है। स्वास्थ्य शिविर में थायराइड, कैल्शियम, हीमोग्लोबिन, सीबीसी, शुगर, विटामिन D3 और B12 सहित कई लैब टेस्ट किए गए तथा आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री तेज सिंह चंद्रवंशी, कर्मचारी पवन ठाकुर, आत्माराम साहू, भगवान सिंह गौतम, गौकरण कश्यप एवं पीआईयू के अविनाश वर्मा उपस्थित रहे।
नगर पंचायत अध्यक्ष मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता दीदियां और सफाई मित्र प्रतिदिन घर-घर जाकर कचरा संग्रहण और नगर की सफाई का कार्य करते हैं। उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है। ऐसे शिविर उनके प्रति सम्मान और सराहना का प्रतीक हैं। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की स्वास्थ्य सेवाएं स्वच्छता कर्मियों की मेहनत और योगदान के प्रति राज्य सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाती हैं।
