मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा पंडरिया में कार्यरत स्वच्छता दीदियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
कवर्धा खबर योद्धा।।श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों और मोहल्ले में नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ देने राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना लागू की गई है इस योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से वार्डों में जाकर नि:शुल्क बीमारियों की जांच कर दवा वितरण किया जाता है।
शासन से नगर पालिका परिषद पंडरिया के लिए प्राप्त एक मेडिकल मोबाइल यूनिट वेन के माध्यम से प्रतिदिन श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र एवं वार्डों में जाकर निशुल्क जांच कर दवा वितरण कर रही है। जिसका नगर पालिका पंडरिया में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और लोगों को इससे स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। विशेष शिविर लगाकर नगर पालिका परिषद पंडरिया में कार्यरत स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मेडिकल यूनिट प्रभारी द्वारा बताया गया कि इस योजना का घर बैठे लाभ लेने राज्य शासन द्वारा मोबाइल प्ले स्टोर के तहत मोबाइल मेडिकल एप्लीकेशन लॉन्च किया है जिसमें प्रशिक्षण एवं टेस्ट रिजल्ट घर बैठे देख सकते हैं।
नगर पालिका परिषद पंडरिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अभिषेक सिंह जी द्वारा समय-समय पर मोबाइल मेडिकल यूनिट की निरीक्षण की जाती है तथा उनके द्वारा बताया गया कि उक्त मेडिकल मोबाइल यूनिट प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों में जाकर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण करने के साथ-साथ लैब टेस्ट भी कर रही है।