स्थानांतरण और भर्ती के बीच अतिथि व्याख्याता तलाश रहे अपना भविष्य

स्थानांतरण और भर्ती के बीच अतिथि व्याख्याता तलाश रहे अपना भविष्य

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। सीजी के महाविद्यालयों में कार्यरत लगभग तीन हज़ार अतिथि व्याख्याताओं को अपने भविष्य की चिंता सता रही है। दरअसल इन दिनों स्थानांतरण का मौसम है और फिर महाविद्यालयों में रिक्त विषयवार सहायक प्राध्यापक की नई नियुक्तियों पर भी शासन गंभीरता से विचार कर रही है।

 

    शासन का यह कदम मौजूदा अतिथि संकाय सदस्यों द्वारा उनके रोजगार और पारिश्रमिक के संबंध में चल रही चिंताओं के बीच आया है।

प्रोफेसरों के लिए स्थानांतरण आदेश जारी तो हो रहे हैं लेकिन पदोन्नति की कार्यवाही लंबित इसलिए उन्हें पदोन्नति के पश्चात एक बार फिर अपना क्षेत्र बदले जाने की चिंता सता रही है।

 

  वहीं दूसरी तरफ राज्य के विभिन्न जिलों में नए कॉलेज खुलने से और पदोन्नति आदेश जारी होने से कॉलेजों में अतिथि व्याख्याताओं के लिए रिक्तियां पैदा होने की उम्मीद भी जगी है।

   जहां तक वेतन भुगतान की बात करें तो प्रदेश में कार्यरत लगभग तीन हज़ार अतिथि व्याख्याताओं के द्वारा दैनिक भुगतान प्रणाली के बजाय एक समेकित वेतन और बैंक के माध्यम से वेतन भुगतान की मांग की जाती रही है। कुछ अतिथि प्राध्यापकों का मानना है कि दैनिक भुगतान मॉडल बहुत कम वित्तीय स्थिरता प्रदान करता है।।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!