जीवनदायिनी ऑक्सीजन के लिए जीवनदाता डॉक्टर्स का हरित संकल्प

जीवनदायिनी ऑक्सीजन के लिए जीवनदाता डॉक्टर्स का हरित संकल्प

 

कवर्धा खबर योद्धा ।। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कवर्धा का जिला चिकित्सालय परिसर एक नई उम्मीद और हरियाली की प्रेरणा का केंद्र बन गया। जहां रोज़मर्रा जीवन बचाने में संलग्न डॉक्टरों ने, इस बार धरती को जीवन देने का संकल्प लेते हुए पौधारोपण कर एक अनूठा संदेश दिया।

इस अवसर पर “हरीतिमा” टीम के सहयोग से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में डॉक्टरों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की सहभागिता ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर समाज में नई चेतना का संचार किया।

 

 पेड़ों की छांव में पनपे पर्यावरणीय संकल्प

 

इस आयोजन में कुल 11 छायादार एवं पर्यावरण हितैषी पौधे लगाए गए, जिनकी नियमित देखरेख सुनिश्चित की जाएगी।

इस सत्र में इस परिसर में कुल 101 पौधों का लक्ष्य तय किया गया है, जो पूरे चिकित्सालय परिसर को हरित आभा से भर देगा।

 

 उद्बोधन और संकल्प की प्रेरणाएँ

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राज ने कहा—

धरती को स्वस्थ रखने के लिए पौधे उतने ही जरूरी हैं, जितना मरीज के लिए ऑक्सीजन। हर व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा मिल सके।”

 राजेन्द्र सांखला ने “हरीतिमा” टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा—

यह अभियान न केवल हरियाली बढ़ा रहा है, बल्कि समाज को पर्यावरणीय दायित्वों के प्रति जागरूक भी कर रहा है।”

वहीं हरीतिमा टीम के समर्पित सदस्य गोलू ठाकुर ने भावनात्मक अपील की—

पौधारोपण सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं, यह धरती, हवा और भविष्य से किया गया एक आजीवन वादा है। आइए, हम सब भी इस संकल्प में भागीदार बनें।”

 हरीतिमा की अपील

हरियाली सिर्फ पर्यावरण नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के जीवन की सुरक्षा है। आइए, हम सब मिलकर इस हरित यज्ञ में एक पौधा समर्पित करें।

 उल्लेखनीय उपस्थिति

इस प्रेरणादायक आयोजन में निम्न गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही:

  डॉ. राज – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

 • डॉ. केशव ध्रुव – सिविल सर्जन

 • डॉ. सलील मिश्रा, डॉ. जितेंद्र वर्मा, डॉ. हर्षित – चिकित्सकगण

 •  चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी – नगर पालिका अध्यक्ष

 • श्रीमती अभिलाषा पांडा – उपसंचालक, पंचायत एवं समाज कल्याण

 • सुश्री रीना शर्मा – नगर सैनिक

 •  रामप्रसाद बघेल – कार्यकारिणी सदस्य, जीवन दीप समिति

 • राजेन्द्र सांखला,  मोहन राजपूत – समिति सदस्य

 •  पवन जायसवाल – नगर पालिका उपाध्यक्ष

 • पार्षदगण, डॉक्टर्स व अस्पताल स्टाफ, एवं हरीतिमा टीम के सदस्य

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!