पीपल वृक्ष के 89 वर्ष की आयु पूरा करने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
विधायक , पार्षद के नेतृत्व में चला स्वच्छता अभियान, सफाई मित्रों का हुआ सम्मान
राजधानी रायपुर से विद्याभूषण दुबे की खास रिपोर्ट
रायपुर खबर योद्धा।। वार्ड क्रमांक 52 स्थित अमलीडीह गार्डन में एक पीपल पेड़ के 89 वर्ष आयु पूरा करने और उद्यान समिति के 10 वर्ष पूर्ण कर लेने पर वार्ड वासियों के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजन में क्षेत्रीय विधायक मोतीलाल साहू , पार्षद विनय निर्मलकर, पार्षद गायत्री नौरंगे की उपस्थिति में गार्डन में स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही दो बच्चों को देवी का सृंगार कराकर 89 बसंत पूरा करने वाले पीपल पेड़ की पूजा अर्चना की गई, इसके बाद प्रभात फेरी निकाली गई। इस अवसर पर विधायक व पार्षद के द्वारा जन सहयोग से गार्डन में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें वार्डवासियों सहित वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति, अमलीडीह गार्डन समिति व अन्य मंदिर समिति के पदाधिकारियों सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के अंत में विधायक श्री साहू के द्वारा 40 सफाई मित्रों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष विनय चौरे की मांग पर विधायक श्री साहू के द्वारा बापू की कुटिया के लिए 25 कुर्सी, वाटर कूलर और बापू की कुटिया में नल कनेक्शन के अलावा वॉशरूम बनवाने की घोषणा की गई। उन्होंने शनि मंदिर के पास शेड लगाने की भी घोषणा की।
कार्यक्रम में पार्षद विनय निर्मलकर पार्षद गायत्री नौरंगे, शिव मंदिर, शनि मंदिर शिव मंदिर व गार्डन समिति के पदाधिकारी सहित समाज सेवी विशाल शर्मा, के बी अग्रवाल, उदयपाल जादौन, पीपल एन आर नायडू, पी के मजूमदार, संजय भौमिक, विजय शैवालकर, सुनील माहेश्वरी, इंदल प्रसाद, रामसेवक राय सागर आदि सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे। पीपल के वृक्ष के सम्मान में अपने तरह का अनोखा आयोजन था जिसे देखने के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। राजधानी रायपुर से विद्याभूषण दुबे की खास रिपोर्ट