बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम का भव्य शुभारंभ

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम का भव्य शुभारंभ

कवर्धा खबर योद्धा।। रायपुर रोड स्थित चंद्रायन बजाज में बुधवार, 15 अक्टूबर 2025 को बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे से हुआ, जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक, वाहन प्रेमी और अनेक अतिथि शामिल हुए। शुभारंभ अवसर पर उपस्थित लोगों ने शोरूम में प्रदर्शित नवीनतम इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडलों की जानकारी ली और वाहनों की खूबियों की सराहना की।

 

शोरूम में आधुनिक तकनीक से लैस बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई मॉडल उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत मात्र ₹1 लाख 15 हजार से शुरू होती है। पर्यावरण संरक्षण और बढ़ती पेट्रोल-डीजल कीमतों को देखते हुए यह स्कूटर ग्राहकों के लिए एक किफायती, टिकाऊ और पर्यावरण हितैषी विकल्प के रूप में उभर रहा है।

ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शोरूम में फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे इच्छुक खरीदार आसानी से वाहन खरीद सकते हैं। शोरूम संचालकों ने बताया कि बजाज चेतक अपने आकर्षक डिजाइन, मजबूत लोहे की बॉडी, बेहतर बैटरी क्षमता और लंबी रेंज के कारण ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है।

चंद्रायन बजाज, रायपुर रोड, कवर्धा (छ.ग.) में जिलेवासी अब आधुनिक और भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदी कर सकते हैं। शुभारंभ अवसर पर कई लोगों ने मौके पर ही बुकिंग भी कराई और स्कूटर की मजबूती एवं आकर्षक लुक की प्रशंसा की।

 

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

error: Content is protected !!