ग्राम पंचायत नेवारी का बोर 15 दिन से खराब,आम लोगों को हो रही परेशानी 

ग्राम पंचायत नेवारी का बोर 15 दिन से खराब,आम लोगों को हो रही परेशानी 

कवर्धा खबर योद्धा।। ग्राम पंचायत नेवारी के वार्ड नं. 09 में बोर बंद पड़ा हुआ है जिसके चलते आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । ग्राम के निवासी संजय कुर्रे ने उक्त समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप जल्द सुधार कराने की मांग की है । उन्हों ने बताया कि उक्त बोर से पूरे वार्डवासी पीने का पानी व निस्तारी के लिए उपयोग करते आ रहे है।

किन्तु उक्त बोर विगत 15 दिनों से खराब होकर बन्द हो गया है, जिसके कारण से वार्डवासियों को पीने. के पानी के लिए अन्यत्र भटकना पड़ रहा है। 

आवेदक संजय कुर्रे ग्राम nevari
आवेदक संजय कुर्रे ग्राम नेवारी

संजय कुर्रे के बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच को बुलाने व सुधार कराने के लिए बोलने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । जिसके चलते आम जानो को वर्तमान में पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है । श्री कुर्रे ने बताया कि 

इस संबंध में मौखिक रूप जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष एवं विधायक कार्यालय को भी सूचित किया जा चुका है, किन्तु आज दिनांक तक बोर को सुधार नहीं कराया गया है। फलस्वरूप मोहल्लावासी पीने के पानी के लिए भटक रहे है। उन्हों ने पंचायत नेवारी के वार्ड नं. 09 में स्थित बोर को शीध्र सुधार कराने की मांग की है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!