July 1, 2025

बिलासपुर से आकर कवर्धा में करते थे बकरी चोरी 7 गिरफ्तार  बकरी चोरी कोई छोटी घटना नहीं  गरीब परिवारों की आजीविका पर सीधा हमला

IMG-20250504-WA0057

बिलासपुर से आकर कवर्धा में करते थे बकरी चोरी 7 गिरफ्तार 

बकरी चोरी कोई छोटी घटना नहीं  गरीब परिवारों की आजीविका पर सीधा हमला

कवर्धा खबर योद्धा।। बिलासपु से कवर्धा आकर बकरी चोरी की घटना को देते थे आजम गरीब बकरी वाले हो चुके थे परेशान आखिर चोर निकले ये 1 शब्बीर खान पिता रहीम खान उम्र 20 वर्ष, वार्ड क्रमांक 47, मोपका चिल्हाटी, बिलासपुर 2. गौरव धूरी पिता दिनेश धूरी उम्र 20 वर्ष, मोपका चिल्हाटी, बिलासपुर 3. मनीष पटेल पिता गेंदराम पटेल उम्र 25 वर्ष, मगरपारा, बिलासपुर 4सोहेल खान पिता शेख अब्दुल्ला उम्र 20 वर्ष* मंगला चौक, बिलासपुर 5. अजय सोनवानी पिता राजेंद्र सोनवानी उम्र 29 वर्ष, बजरंग चौक, बिलासपुर 6. सहबान खान पिता अब्दुल रहमान उम्र 27 वर्ष चिल्हाटी, बिलासपुर 7. शाहीद खान पिता अब्दुल रहमान उम्र 19 वर्ष, चिल्हटी, बिलासपुर ।

 

इन क्षेत्रों में करते थे बकरी की चोरी 

कबीरधाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों – विशेषकर कुकदुर, पंडरिया और कवर्धा थाना क्षेत्रों – में पिछले कुछ समय से रात के अंधेरे में सुनियोजित तरीके से बकरियाँ चोरी करने की वारदातें सामने आ रही थीं। इन घटनाओं से आमजन की इस चिंता को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित कर इन वारदातों के पीछे छिपे गिरोह की तलाश प्रारंभ की गई।

 

तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण

 

पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से यह पता चला कि एक संगठित गिरोह बिलासपुर जिले के मोपका, मंगला एवं मगरपारा क्षेत्रों से संचालित हो रहा है, जो कबीरधाम जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों को निशाना बनाकर अब तक लगभग 80 से अधिक बकरियों की चोरी कर चुका है। चोरी की गई अधिकांश बकरियों को आरोपियों ने बिलासपुर स्थित मटन दुकानों में बेचदिया जबकि 16 बकरियाँ सुरक्षित बरामद की गईं। चोरी के लिए आरोपी विशेष रूप से मॉडिफाइड इनोवा गाड़ी का इस्तेमाल करते थे जिसमे आसानी से लोगों की नजरें बचाकर अधिक संख्या में बकरियां चुराकर रखी जा सकती हैं।  

गिरफ्तार आरोपियों के नाम निम्नानुसार हैं

 

1शब्बीर खान पिता रहीम खान उम्र 20 वर्ष, वार्ड क्रमांक 47, मोपका चिल्हाटी, बिलासपुर

2. गौरव धूरी पिता दिनेश धूरी उम्र 20 वर्ष, मोपका चिल्हाटी, बिलासपुर

3. मनीष पटेल पिता गेंदराम पटेल उम्र 25 वर्ष, मगरपारा, बिलासपुर

4सोहेल खान पिता शेख अब्दुल्ला उम्र 20 वर्ष मंगला चौक, बिलासपुर

5. अजय सोनवानी पिता राजेंद्र सोनवानी उम्र 29 वर्ष, बजरंग चौक, बिलासपुर

6. सहबान खान पिता अब्दुल रहमान उम्र 27 वर्ष, चिल्हाटी, बिलासपुर

7. शाहीद खान पिता अब्दुल रहमान उम्र 19 वर्ष, चिल्हटी, बिलासपुर

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे बकरियों को चोरी करने के बाद रात में ही अपने क्षेत्र ले जाकर मटन दुकानों के माध्यम से बेच देते थे और गिरोह के कार्य करने का तरीका सुनियोजित, तेज गति से वाहन में भरकर और मोबाइल का सीमित उपयोग करते हुए तकनीकी निगरानी से बचने वाला था, लेकिन कबीरधाम पुलिस की टीम की सजगता और समन्वय से उन्हें पकड़ा गया।

प्रकरण से संबंधित अपराध का विवरण:

थाना कुकदुर: अपराध क्रमांक 57/2025, धारा 331(2), 305(ए) BNS

 थाना कवर्धा: अपराध क्रमांक 183/2025, धारा 305(ए), 331(1) BNS

 थाना पंडरिया: अपराध क्रमांक 04/2025, धारा 331(4), 305(ए) BNS

 बकरी चोरी कोई छोटी घटना नहीं

 

बकरी चोरी कोई छोटी घटना नहीं है, यह ग्रामीण गरीब परिवारों की आजीविका पर सीधा हमला है। कबीरधाम पुलिस द्वारा इस गिरोह को बेनकाब करने की कार्यवाही यह संदेश देती है कि अब जिले में ऐसे अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। कबीरधाम पुलिस द्वारा ऐसे अन्य संगठित गिरोहों की पहचान कर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

 

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में कबीरधाम पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाइयों से अपराधियों में दहशत का माहौल बना है। जिला पुलिस द्वारा हाल ही में एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर कई हायवा वाहन बरामद किए गए, जिसमें हरियाणा, राजस्थान और उत्तरप्रदेश से जुड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ। इसी के साथ साइबर ठगी के मामलों में फर्जी सिम गिरोह की धरपकड़, IPL में ऑनलाइन सट्टा खिलने और खिलने वालों पर शिकंजा तथा मारपीट और अवैध शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर कबीरधाम पुलिस ने यह साबित कर दिया है कि अपराध चाहे जो भी हो – छोटा या बड़ा – जिले में अब कोई भी अपराधी सुरक्षित नहीं। चोरी, ठगी, लूट, मारपीट, या संगठित गिरोह – कबीरधाम पुलिस सब पर एक जैसी सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!