वनांचल की बेटियों ने बढ़ाया मान
|| Khabar Yoddha Bodla || स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी/हिंदी माध्यम स्कूल बोड़ला के 3 छात्रा का खेलो इंडिया महिला राष्ट्रीय जूनियर खो-खो लीग 2024 जयपुर राजस्थान में हुआ चयन हुआ है जिसके लिए विकासखंड बोड़ला के शिक्षा विभाग के अलावा आत्मानंद स्कूल परिवार की तरफ से विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए बधाई दिया जा रहा इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए संस्था के प्राचार्य श्री सोनी ने बताया कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिंदी मध्यम स्कूल बोड़ला के तीन छात्रा का खेलो इंडिया महिला राष्ट्रीय जूनियर खो-खो लीग 2024 जयपुर राजस्थान के लिए चयन हुआ है ।
यह तीनों छात्र विकासखंड के सुदूर वनांचल के ग्रामीण क्षेत्र समनापुर और तितरी के रहने वाले हैं जो की कस्तूरबा विद्यालय बोड़ला में रहकर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिंदी मध्यम स्कूल में अध्यनरत है जिसका खेलो इंडिया महिला राष्ट्रीय जूनियर खो-खो लीग 2024 जयपुर राजस्थान के लिए चयन हुआ है बता दे की रवीना मेरावी मधु धुर्वे ग्राम समनापुर अनुराधा मरकाम ग्राम तितरी जो की कस्तूरबा विद्यालय बोड़ला में रहकर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिंदी मध्यम स्कूल में तीनों छात्र अध्यनरत है जिसका खेलो इंडिया महिला राष्ट्रीय जूनियर खो-खो लीग 2024 जयपुर राजस्थान के लिए चयन हुआ है जहां यह तीनों छात्र छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए दिनांक 8 मार्च 2024 से 10 मार्च 2024 तक मैच खेलेंगे जिसके लिए छत्तीसगढ़ टीम के साथ आज दिनांक 5 मार्च 2024 को शाम 6:00 बजे दुर्ग छत्तीसगढ़ से जयपुर राजस्थान के लिए रवाना हो जाएंगे।
वनांचल की छात्राओं का इस तरह खेल में उच्च स्तरीय प्रदर्शन पर जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी मण्डल अध्यक्ष अध्यक्ष काशीराम उइके सुनील मानिकपुरी के अलावा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के दीपक मागरे बंटी खान राकेश यादव सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है