August 6, 2025
image_search_1754488051934

कवर्धा लोहारा रोड स्थित दुकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप

बड़ा हादसा टला. कोई जनहानि नहीं. लेकिन आर्थिक नुकसान

कवर्धा खबर योद्धा।। कवर्धा शहर के लोहारा रोड स्थित अमृततुल्य चाय दुकान में आज सुबह अचानक आग लग गई. जिसके बाद दुकान में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। गनीमत रही कि घटना के समय दुकान बंद था. और कोई भी व्यक्ति अंदर मौजूद नहीं था. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि इस हादसे में दुकानदार को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।

पड़ोसियों के अनुसार सुबह के वक्त आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं उठते देखा। पास जाकर देखा तो दुकान के अंदर आग लगी हुई थी। तत्काल दुकानदार को सूचना दी गई, लेकिन जब तक वह मौके पर पहुंचे. तब तक आग पूरे दुकान में फैल चुकी थी।

 

आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखे फ्रिज, गैस सिलेंडर, कच्चा सामान, टेबल-कुर्सियां, फर्नीचर समेत सारा सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। आग लगने के कुछ देर बाद दुकान में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

 आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग लगने के बाद गर्मी के कारण सिलेंडर फट गया, जिससे नुकसान और भी बढ़ गया।

सबसे राहत की बात यह रही कि दुकान में आग लगने और सिलेंडर फटने के समय कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि इस हादसे में दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई है और दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

फिलहाल पुलिस और प्रशासन के द्वारा मामले की जांच की जा रही है

कोतवाली थाना के एसआई त्रिलोक प्रधान ने बताया की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग बुझ चुका था दुकान में रखे समान जले बिखरे हुए थे, दुकान में पहले आगजनी हुई फिर गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है आगजनी कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!