December 23, 2024

छुरिया जनपद मे बिहान समुह के महिलाओं को लाकर मनाया गया गाँधी जंयती  स्वच्छता अभियान अभियान में जनप्रतिनिधि व मिडिया का उपेक्षा ?

IMG-20241002-WA0066

छुरिया जनपद मे बिहान समुह के महिलाओं को लाकर मनाया गया गाँधी जंयती 

स्वच्छता अभियान अभियान में जनप्रतिनिधि व मिडिया का उपेक्षा ?

 

 रमेश निवल(बालू ) छुरिया खबर योद्धा।। आज पूरे देश में समस्त राजनीतिक पार्टी के नेता आपस मे एक साथ मिलकर गाँधी जयंती के अवसर पर सफाई अभियान चला कर स्वच्छता का कार्यक्रम मनाया गया,कार्यक्रम का आयोजन छुरिया जनपद कार्यलाय के समुदायिक भवन मे रखा गया था जिसमे बिहान व स्वछता समुह के महीलाओं को बुलाकर पुरस्कृत किया गया इस मौके पर जनपद प्रागंण पर जनपदं अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ।

 

मुख्य कार्यपालनअधिकारीश्रीमती देवागन व सफाई दीदियों ने झाड़ू लगाकर सफाई अभियान प्रारंभ किया । वहीं इस आयोजन मे जनपद सदस्यों को उपस्थित शून्य रही, भाजपा काग्रेंस के नेता व जनपद जिला सदस्यों सत्ता दल के कुछ नेता को इस आयोजन मे कोई सूचना व आमंत्रित नही देने की जानकारी मिल रही है , इसे लेकर नेताओ व जनप्रतिनिधियों मे जमकर नराजगी होने की खबर निकल कर सामने आ रही है।

 

 जयंती के कार्यक्रम मे जनपद सदस्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व मिडिया का उपेक्षा ?

गाँधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान का आयोजन छुरिया जनपद मे होना चर्चा का विषय रहा नगर व क्षेत्र के प्रबुध्दजनो का आरोप है,छुरिया जनपदं मे गाँधी जयंती के अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव द्वारा सीईओ जनपदं छुरिया से कहा गया था सभी जनप्रतिनिधियों व मिडिया के लोगों को आमत्रंण करे ।

 

उक्त कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधी का उपस्थिति नही के बराबर रहा जवाबदार अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधि व जनपदं सदस्यों को ही सूचना भेजने का निर्देश अधिनस्त कर्मचारी को दिए जाने का खबर है बताया जाता है, जनपद के एक कर्मचारी द्वारा कार्यक्रम को विवाद मे डालने के मानसिक से उक्त कर्मचारी द्वारा अपने अधिकारी के आदेश को दरकिनार कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व मिडिया के साथी पूर्व विधायक जिला पंचायत सदस्य नगर पंचायत अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि को जानबूझकर सूचना नही भेजा और एन वक्त पर कुछ जनपद सदस्यों को फोन के माध्यम से सूचना दिया गया । बताते है जनपदं मे यह पहला अवसर है जब गाँधी जयती के अवसर पर केन्द्र व राज्य सरकार के महत्वपूर्ण आयोजन स्वच्छता अभियान का भी कार्यक्रम था जिसमें स्थानीय सत्ता दल के ही जनप्रतिनिधियों पूर्व विधायक का उपेक्षा किया गया जो क्षेत्र व नगर मे चर्चा का विषय है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!