पूर्व सांसद मधुुसूदन ने डोंगरगॉव एवं छुरिया क्षेत्र में किया भाजपा प्रत्याशीयों का प्रचार प्रसार

पूर्व सांसद मधुुसूदन ने डोंगरगॉव एवं छुरिया क्षेत्र में किया भाजपा प्रत्याशीयों का प्रचार प्रसार
ग्रामीण क्षेत्रों में धुऑधार जनसंपर्क के दौरान पूर्व सांसद मधुसूदन को मिल रहा है जनता का भरपूर समर्थन
राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु ।। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के परिपेक्ष्य में पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव आज दिनभर डोंगरगॉव एवं छुरिया विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी प्रचार प्रसार में व्यस्त रहे। दोपहर में जिले के डोंगरगॉव विकासखंड अंतर्गत ग्राम जंगलपुर, बुद्धूभरदा, दीवानभेड़ी, केसला में पूर्व संासद ने भाजपा समर्थित प्रत्याशीयों के पक्ष में चुनावी प्रचार प्रसार किया। ग्रामीण क्षेत्रों में धुऑधार जनसंपर्क के दौरान पूर्व सांसद मधुसूदन को ग्रामीण जनता का भरपूर स्नेह एवं आशीर्वाद रूपी समर्थन प्राप्त होता रहा। पूर्व सांसद ने जनसंपर्क के दौरान ग्राम जंगलपुर बुद्धुभरदा में क्षेत्र क्रमांक 5 (अर्जुनी) जनपद पंचायत डोंगरगॉव की जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी इन्दुमती चुनेश्वर साहू के पक्ष में जनसंपर्क किया।
सभा को संबोधित भी किया। इस दौरान पूर्व सांसद मधु के साथ राजनांदगॉव के भाजपा नेता सावन वर्मा, स्थानीय नेता एवं कार्यकर्तागण सर्वश्री रामकुमार गुप्ता, भुवन साहू, प्रवेश ठाकुर, दिलीप साहू, प्रभारी दिनेश साहू, पूनम साहू, विजय जैन, जीनूराम साहू, चन्द्रकुमार साहू, रानू साहू, शिवशंकर भारती, संजू भॉचा, केजा दास, छोटेलाल गोपाल चौबे, चन्दूलाल, गौतम यादव, जॉनी वॉकर, श्रीमती कौशिल्या रजक, पुष्पा चौबे, किरीत बाई, दीपिका साहू, चन्द्रकुमार चौबे, श्रीमती कस्तू साहू, दीपक साहू, चोवाराम एवं साथी उपस्थित रहे । ग्राम दीवानभेड़ी में जनसंपर्क के दौरान पूर्व सांसद के साथ महेश सिन्हा, रूपदास साहू, देवानंद यादव, लखनलाल साहू, वास्टिक यादव, ऐसराम साहू, शरद साहू, फनेश सिन्हा, खेदूराम साहू, ओमप्रकाश सिन्हा, मानदास साहू, दिलीप तिवारी, फागूराम सिन्हा, दुबेदास, शीतलदास साहू, लनेट पटेल, वशिष्ट यादव, कमला पटेल, अनीता वाल्दे मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
पूर्व सांसद ने डोंगरगॉव क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जिला पंचायत क्षेत्र क्रमंाक 6 जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी जागृति चुन्नी यदु के पक्ष मंे, क्षेत्र क्रमांक 7 जनपद पंचायत डोंगरगॉव की प्रत्याशी ममता मनीष पटेल के पक्ष में एवं जनपद सदस्य प्रत्याशी उमेश कुमार साहू के ग्राम घोरदा स्थित चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए उनके पक्ष में जनता से वोट अपील करते हुए समर्थन मांगा। छुरिया विकासखंड के ग्राम गैन्दाटोला में शाम के समय क्षेत्र क्रमांक 11 के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी बीरम मण्डावी एवं क्षेत्र क्रमंाक 12 जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी किरण वैष्णव के प़़क्ष में जनता से मतदान करते की अपील की। अपने चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान पूर्व सांसद मधुसूदन ने जनता को केन्द्र में सत्तासीन भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार एवं प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार के कार्यो एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए भाजपा सरकार के उपलब्धियों को गिनाया और ग्रामीण जनता से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशीयों का चयन करके अपने क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करने की अपील की।।